जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सिंतबर माह त्योहार का सीजन होता है। इस दिनों ट्रेन में सफर करने वाले यात्री लंबी वेटिंग से बचने के लिए तीन से चार माह पहले ही ट्रेनों में आरक्षण करा लेते हैं। जबलपुर के यात्रियों ने भी ऐसा ही किया। दिल्ली, प्रयागराज, दानापुर, बेंगलुरू, एलटीटी समेत कई शहर जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन में आरक्षण टिकट ले ली, ताकि उनका सफर परेशानियों से मुक्त हो, लेकिन रेलवे ने इन यात्रियों की योजना पर पानी फेर दिया। रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया तो कइयों का रास्ता बदल दिया।
रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की यात्रा तिथि के दो से चार दिन पहले लिया। इस वजह से यात्री दूसरे विकल्प भी नहीं चुन पा रहे। रेलवे ने हजारों यात्रियों को मुश्किल में डाल दिया है। अपने घर, रिश्तेदार, कार्यालय, डाक्टर के यहां जाने वाले जरूरी काम अटक गए हैं।
झांसी में प्लेटफार्म के निर्माण की वजह से रेलवे ने जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन महाकौशल, श्रीधाम और संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। इनमें महाकौशल एक्सप्रेस और श्रीधाम एक्सप्रेस 28 सितंबर तक रद कर दी है। जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 13 से 27 सितंबर तक रद्द किया गया है। इनमें तीनों ट्रेनों में लगभग 40 हजार यात्रियों को आरक्षण कराया था, जो अब रद्द हो गया है। इन यात्रियों का किराया वापस किया जा रहा है, लेकिन इसमें भी परेशानी आ रही है।
सिकंदराबाद मंडल में एनआइ के काम के कारण जबलपुर से होकर जाने वाली संघमित्रा सहित कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। रूट बदलने की वजह से 10 हजार यात्रियों को अपना आरक्षण कैंसल कराया है।
ट्रेनों के बदले रूट-लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड में रिमॉडलिंग काम काम किया जा रहा है। इस वजह से पमरे से गुजरने वाली ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। ट्रेन 12791 सिकंदराबाद -दानापुर एक्सप्रेस 10 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट से नहीं बल्कि प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूट से चलेगी। ट्रेन 12792 दानापुर-सिकंदराबाद जंक्शन एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी रूट से चल रही है। ट्रेन 12791 प्रयागराज छिवकी में रूटेगी।
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन बिछा रही है। इस वजह से कई ट्रेनों को इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना से होकर चलाया जाएगा। वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
इसके साथ कई ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है। इनमें सफर करने वाले लगभग 30 हजार यात्रियों की यात्रा कैंसिल हो गई है।
रेलवे ने पटरियों के कार्य की वजह से 22177 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस का 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक इसका रूट बदल दिया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट की बजाए मानिकपुर – प्रयागराज – प्रयागराज रामबाग – बनारस रूट से जाएगा। वहीं ट्रेन 22178 वाराणसी – छत्रपति शिवाजी टर्मिनल महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक मानिकपुर – प्रयागराज – प्रयागराज रामबाग – बनारस रूट से जायेगी।