
जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, मप्र ट्रांसको के जबलपुर स्थित स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर को राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे, नवाचार करने, देश में सर्वप्रथम साइबर सिक्योरिटी माडल विकसित करने सहित अन्य मापदंडों में अग्रणी रहने की प्रशस्ति में मिला है। देश के पावर सेक्टर का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लोड डिस्पेच सेंटर (भार प्रेषण केन्द्र) उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मप्र ट्रांसको की सराहना की है।
भारत के बिजली सेक्टर की राष्ट्रीय संस्था ग्रिड इंडिया से संबधित फोरम आफ लोड डिस्पेचर व आइआइटी, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेशनल पावर सिस्टम कांफ्रेंस में यह पुरस्कार मप्र ट्रांसको की तरफ से मुख्य अभियंता स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर एसएस पटेल व अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता ने ग्रहण किया। उत्कृष्ट लोड डिस्पेच सेंटर की चयन प्रक्रिया में देश के 43 लोड डिस्पेच सेंटर्स ने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को देश के पावर सेक्टर का यह बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रिड मापदण्डों का पालन करने और पुरस्कार चयन की तीन चरणों की कठिन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद मिला है। पुरस्कार चयन प्रक्रिया में पहले चरण में 40 से अधिक मापदंड बिंदुओं पर वस्तुस्थिति के आधार पर मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र और तेलंगाना प्रदेश चुने गए। दूसरे चरण में प्रजेंटेशन एवं चार सदस्यीय जूरी के द्वारा लिए मौखिक साक्षात्कार के आधार पर पहले चरण में चयनित तीनों स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर्स की परफारमेंस परखी गई।