नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की नजर पड़ोसी के आभूषण पर पड़ गई। उसने उन्हें चोरी करने की योजना बनाई। पड़ोसी के घर उठने-बैठने के दौरान मौका पाकर अलमारी और लाकर की चाबी चुरा लिया। फिर जब घर पर ताला लगा मिला तो महिला बरसाती पहनकर पहुंची। घर के अंदर आलमारी और लाकर खोलकर उसके अंदर रखे आभूषण चुरा लिए।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच कि तो शातिर महिला पकड़ में आ गई। अमखेरा गली नंबर एक में परवेज कुरैशी अपनी पत्नी साजदा बी के साथ रहते है। गत माह परवेज किसी काम से बाहर गए थे। तभी पत्नी घर पर ताला लगाकर अधारताल स्थित अपने मायके चली गई। जहां, से एक दिन बाद लौटी तो अंदर आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले।
जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो एक महिला की संदिग्ध गतिविधि मिली, जिसकी पहचान साजदा के मायके में पड़ोस में रहने वाली संजीदा बी के रूप में हुई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चोरी के आरोपित की तलाश में जांच शुरू की तो घटना वाले दिन परवेज के घर के पास एक महिला बरसाती पहनी जाते दिखी। उसने बुर्का के ऊपर से बरसाती पहन रखा था। जबकि उस समय बारिश नहीं हो रही थी, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ।
बरसाती पहने महिला की पहचान रजा चौक निवासी अख्तर रसीद की पत्नी संजीदा बी के रूप में हुई। उसे पकड़कर पुलिस ने पूछताछ किया। पता चला कि संजीदा का घर परवंज की पत्नी साजदा के मायके के पास है। उसे पता था कि साजदा के घर में काफी सारे आभूषण है। उसने आभूषण चुराने का सोचा।
पहले घर की चाबी चुराई। फिर जब साजदा अपने मायके पहुंची तो संजीदा बरसाती पहनकर मोपेड एमपी 20 यूए 4502 से परवेज के घर पहुंची। आभूषण चुराने के बाद वह वापस घर लौट गई। चाबी को साजदा के बैग में वापस रख दिया।