
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। जबलपुर से मुंबई के लिए एक जुलाई से विमान सेवा प्रारंभ हो रही है। इंडिगों ने यह सेवा प्रारंभ की है। जबलपुर से मुंबई का किराया पांच हजार रुपये के करीब है। अभी से मुंबई की यात्रा के लिए विमान में टिकट बुकिंग होने लगी है। बता दें कि पहले करीब 14 माह से मुंबई के लिए नियमित विमान सेवा का संचालन बंद हाे गया था। हफ्ते में एक दिन सिर्फ मुबंई के लिए विमान सेवा संचालित की जा रही थी इस वजह से पैसेंजर काफी परेशान हो रहे थे। पिछले दिनों केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने औपचारिक घोषणा कर मुबंई के लिए जबलपुर से विमान सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इंडिगों की यह सेवा होगी। इससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ाने में फायदा हाेगा।
जबलपुर से पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए भी विमान सेवा प्रारंभ करने की मांग उठ रही है। पहले कुछ शहरों के लिए विमान सेवा प्रारंभ हुई लेकिन विमान कंपनियों ने बाद में सेवा को बंद कर दिया। इस वजह से वर्तमान में बहुत कम शहरों के लिए ही विमान सेवा उपलब्ध है। ऐसा तब है जबकि 450 करोड़ रुपये की लागत से डुमना एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण का कार्य किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
जबलपुर को बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता,आदि शहरों से वायु मार्ग से जोड़ने हेतु अनवरत चल रहे वायु सेवा संघर्ष समिति के आंदोलन में वरिष्ठ नागरिक भी सक्रियता हैं। गुरुवार वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित अनेकों संस्थाओं की एक बैठक समिति द्वारा आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में हमारे वरिष्ठ जनों ने जबलपुर को पूर्व की भांति उक्त शहरों से फ्लाइट कनेक्टिविटी की मांग की।
समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने इस अवसर पर बताया कि जबलपुर में गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा तथा नौकरी के रोजगार के अच्छे सुनहरे अवसर की कमी के चलते बहुत बड़ी संख्या में युवा वर्ग शिक्षा एवं रोजगार के लिए अन्य शहरों में पलायन करता है और रह जाते हैं उनके माता-पिता जो की अपने बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें बाहर भेजना मजबूर होते हैं। समिति के सदस्य शंकर नागदेव, गीता शरत तिवारी, बसंत मिश्रा, अरुण पवार, दीपक सेठी, प्रीति चौधरी, ने कहा की उचित वायु सेवा के अभाव में सीनियर सिटीजंस का अपने बच्चों से मिलना मुश्किल हो जाता है।
एक उम्र एवं अवस्था में रेल एवं सड़क मार्ग से यात्रा करना अनुकूल नहीं हो पाता वही वायु सेवाएं न होना परेशानी को बढ़ाती है। बैठक में उपस्थित जनों ने बताया की वे इस महत्वपूर्ण जन आंदोलन का हिस्सा हैं तथा जबलपुर के वरिष्ठ नागरिक गण इस संघर्ष में अपना यथासंभव योगदान दे रहे हैं। बैठक में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी संघ के राजेश तिवारी, अखिल वर्मा, डी एल तिवारी, अशोक तिवारी, चंद्र प्रकाश दुबे, जादूगर एस के निगम, पी एस राजपूत, टी के रायघटक, आर पी चौबे, डी के सिंह, एम एल अग्रवाल, जी एस सोनकर, संतोष श्रीवास्तव, कुंदन सिंह नेगी, यू के लाहिरी आदि उपस्थित थे।