Jabalpur News : नर्मदा, रीवा इंटरसिटी और विंध्याचल एक्सप्रेस अब 31 मार्च तक रुकेंगी
Jabalpur News : रेलवे ने तीन ट्रेनों को भेड़ाघाट, गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशन पर 6 माह और बढ़ी अवधि।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Tue, 26 Sep 2023 11:27:35 AM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Sep 2023 11:27:35 AM (IST)
प्रत्येक दिन यात्रा करने वालेे यात्रियों को घर लौटने में दिक्कत नहीं होगी।HighLights
- रेलवे ने छोटे स्टेशनों के आसपास रहने वाले यात्रियों को राहत दी है।
- रेलवे ने 31 मार्च 2024 तक रोकने का निर्णय लिया है।
- ट्रेनों के रुकने से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने छोटे स्टेशनों के आसपास रहने वाले यात्रियों को राहत दी है। रेलवे ने गोसलपुर, देवरी, भेड़ाघाट एवं डुंडी स्टेशनों पर तीन जोड़ी गाड़ियों को आने वाले छह माह तक रोकने का निर्णय लिया है। रेलवे के मुताबिक भेडाघाट स्टेशन पर विन्ध्याचल एक्सप्रेस, गोसलपुर स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा इंटरसिटी तथा विन्ध्याचल एक्सप्रेस, देवरी स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी और विन्ध्याचल एक्सप्रेस एवं डुंडी स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा इंटरसिटी तथा विन्ध्याचल एक्सप्रेस को 31 मार्च 2024 तक रोका जाएगा।
रेलवे ने तीन ट्रेनों को भेड़ाघाट, गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशन पर 6 माह और बढ़ी अवधि
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 18233-34 इंदौर– बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अभी 3 अक्टूबर तक रूकना थी। अब 31 मार्च 2024 तक रूकेगी। गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी–भोपाल विन्ध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन का भेडाघाट, गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव रखा गया है। गाड़ी संख्या 22189-90 जबलपुर–रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का गोसलपुर एवं डुंडी स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिया है। इधर गाड़ी संख्या 11651-52 जबलपुर–सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का देवरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर 31 मार्च तक दिया है।