जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वेटरनरी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत तीन दिवसीय बकरीपालन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि रहे विवि के कुलपति प्रो. एसपी तिवारी ने कहा कि स्वीकृत कृषि प्रणाली में वैज्ञानिक पद्धति से बकरीपालन एक महत्वपूर्ण अभिन्न अंग है, जिसके माध्यम से जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों के 22 प्रशिक्षाणार्थी भाग ले रहें हैं।
वे बकरीपालन से संबधित विषय जैसे बकरी पालन, बकरियों की नस्लें, बकरियों हेतु चारे एवं पोषण आहार की व्यवस्था , बकरी फार्म की स्थापना लागत, लाभ हानि का गणित एवं पूंजी, बकरियों की आवास व्यवस्था व भवन निर्माण आदि को प्रशिक्षण लेंगे। इस प्रशिक्षण के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर कुलसचिव डॉ. श्रीकांत जोशी, कुलसचिव, डॉ. सुनील नायक, संचालक विस्तार शिक्षा, डॉ. अनिल कुमार गौर, प्रबारी, विभागाध्यक्ष विस्तार, विभाग, डॉ. जी.पी. लखानी, संचालक प्रक्षेत्र, डॉ. ए.पी.सिह, अधिष्ठाता आदि मौजूद रहे।
प्रेेरित करता है मन का कोना: कभी सुखद, कभी दुखद तो कभी प्रेरणा देने वाली घटनाओं से भरा है मन। ये घटनाएं किसी न किसी रूप में जीवन को दिशा देती हैं । हमारे सोच व व्यक्तित्व को परिपक्व करतीं हैं। ऐसी ही खट्टी-मीठी, कड़वी घटनाओं को पटल पर ऑनलाइन साझा किया हिंदी लेखिका संघ की रचनाकारों ने। विषय था मन का कोना। यहां किसी ने बचपन व स्कूली जीवन, किसी ने कोरोना काल में बीती पारिवारिक त्रासदी, किसी ने विवाह के बाद ससुराल में मिले प्रोत्साहन, किसी ने अपनों से मिले धोखे, किसी ने आज के युग में भी जीवित मानवीयता को व्यक्त किया।
संघ अध्यक्ष अर्चना मलैया ने विषय को सभी के समक्ष रखा। डॉ. कामना श्रीवास्तव तिवारी के संचालन में अर्चना गोस्वामी ने मंगलाचरण की मधुर प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। अलका मधुसूदन पटेल, डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे, निर्मला तिवारी, चंद्र प्रकाश वैश्य, छाया त्रिवेदी आदि ने स्वयं से जुड़ी प्रेरक घटनाओं को अभिव्यक्त किया।