जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आज शाम को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही इसका ताप का असर भी दिखाई देगा। इस बार नौतपा के शुरू के दिन तो तपेंगे, लेकिन आखिरी के तीन दिन आंधी और बारिश का योग बन रहा है। हालांकि, ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।
सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में गोचर करता है उस समय नव तपा प्रारम्भ होते हैं। प्रारंभ के नौ दिन सूर्य का ताप जोरों पर होता है, इसलिए बहुत अधिक गर्मी पड़ती है। ऐसा माना जाता है कि नवतपा में गर्मी बहुत होती है तो बरसात भी अच्छी होती है और नौतपा में बारिश होने से बरसात भी कमजोर होती है।
ज्योतिषाचार्य राजेश ताम्रकर के अनुसार नौतपा के शुरू के छह दिन ज्यादा गर्मी पड़ सकती है और अंतिम तीन दिन आंधी व तेज हवा चलेगी। ग्रहों के योग इस प्रकार बन रहे हैं, जिससे इस वर्ष जून के दूसरे सप्ताह से बारिश प्रारंभ हो सकती है। नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर प्रभाव डालती हैइससे प्रचंड गर्मीहोती है जो समुद्र के पानी का वाष्पीकरण तेजी कर के बादलों का निर्माण करती है। इससे मानसून में अच्छी बारिश होने के आसार बनते हैं। यदि ऐसा न होकर 9 दिनों में ही बारिश हो जाती है तो फिर मानसून के अच्छे आसार नहीं बनते हैं।
आज शाम से शुरू होगा नौतपा :
सूर्य 25 मई बुधवार को शाम 5.55 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इस बार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 14 दिन तक रहेगा। अब नवतपा से ही आशा है कि यदि यह खूब तपा तो भारी बारिश होगी नहीं तपा तो मानसून बिखरा-बिखरा रहेगा। यह भी योग है कि नौतपा के आखिरी तीन दिन तेज हवा आंधी चलने, बारिश होने के भी योग बन रहे हैं। 27 मई के बाद बूंदाबांदी चालू हो जाएगी, हालांकि इस बार मानसून अच्छा रहेगा, क्योंकि ग्रहों के संकेत भी बता रहे हैं। सूर्य मंगल, बुध और शनि के समसप्तक योग होने से धरती के एक हिस्से में भारी गर्मी दूसरे में बाढ़ की संभावना रहेगी।
ज्योतिष के अनुसार गुरु, शुक्र, चंद्रमा और बुध ग्रह सूर्य केआगेया पीछे हो और उसी दौरान शनि, मंगल, राहु या केतु ग्रह सूर्य के आगे गोचर कर रहे हों तो बारिश समय पर या समय पूर्व ही होगी। बारिश 90 फीसदी से अधिक हो सकती है। कहते हैं कि ज्येष्ठ महीने के अंतिम दिनोंमेंपड़ी भयानक गर्मीअच्छे मानसून का संकेत माना जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस वर्ष आद्रा नक्षत्र का प्रवेश धनु लग्न में हो रहा है। वहीं लग्नेश गुरु सुख भाव में जल राशि में है जबकि चंद्रमा भी जल राशि में है ऐसे में इस साल अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। सूर्य जब आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है तो उसी समय मानसून बारिश के मौसम का आगमन माना जाता है। इसके अलावा रोहिणी का वास भी इस वर्ष समुद्र के किनारे हैं, जिसके प्रभाव सेभी मानसून समय पर ही देशभर में अच्छी वर्षा कराएगा।