----
जबलपुर। नईदुनिया रिपोर्टर
रोटरी क्लब जबलपुर साउथ द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ रिछाई स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला परिसर में ग्रामीणजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर व औषधि वितरण का आयोजन किया गया। पूर्वाध्यक्ष अरुणकांत अग्रवाल की प्रेरणा से आयोजित शिविर में 550 से ज्यादा लोगों को आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.जयंत तन्खिवाले, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.भारती साहू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.नचिकेत पांसे व डॉ.प्रियांशु दीक्षित, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.वरुण साहनी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.विजय आनंद मरावी द्वारा उचित चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क औषधि भी दी गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.पवन स्थापक द्वारा संचालित देवजी नेत्रालय तिलवाराघाटा के चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित जनसमुदाय का नेत्र परीक्षण कर 10 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण की पर्ची प्रदान की।
निर्वाचित प्रांतपाल सुनील फाटक द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के अंतर्गत उपस्थित जनसामान्य को जानकारी देते हुए स्वच्छता से जीवन यापन का आग्रह किया गया। शिविर संयोजक व कोषाध्यक्ष रवि वैश्य ने निशुल्क दवाई वितरण में सहयोग के लिए श्याम चौबे, मकसूद चिश्ती, तुलसीराम कोष्टा को धन्यवाद देते हुए सेवाएं देने वाले डॉक्टर बंधुओं का आभार व्यक्त किया। नशा मुक्ति के लिए हेमंत सोलंकी द्वारा जागरुकता अभियान के अंतर्गत पम्पलेट बांटकर जागृति की गई। आयोजन में क्लब अध्यक्ष अखिल मिश्र, सचिव रोहित माटा, पूर्वाध्यक्ष विपल लालन, इंजी. राजेश साहू, अजय सिंह बघेल आदि का सहयोग रहा।