Jabalpur News : ट्रेनों के नए स्टापेज देना शुरू, यहां भी रुकेगी चित्रकूट एक्सप्रेस
Jabalpur News : पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, झुकेही, मैहर, उंचेहरा, सतना, जैतवार एवं मझगवाँ स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा।
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 08:00:01 AM (IST)
Updated Date: Wed, 31 Jan 2024 12:56:43 PM (IST)
HighLights
- आज से ट्रेन को स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने जा रहा है।
- 31 जनवरी से खुरहंड रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी।
- खुरहंड स्टेशन में आगमन-प्रस्थान रात्रि 22:280 बजे होगा।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए ट्रेनों के नए स्टापेज देना शुरू कर दिए हैं। अब रेलवे द्वारा जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन को खुरहंड रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है। रेलवे आज से इस ट्रेन को स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने जा रहा है। इससे पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, झुकेही, मैहर, उंचेहरा, सतना, जैतवार एवं मझगवाँ स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा।
खुरहंड स्टेशन में आगमन-प्रस्थान रात्रि 22:280 बजे होगा
गाड़ी संख्या 15206-05 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 31 जनवरी से खुरहंड रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी। जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का खुरहंड स्टेशन में आगमन 3:09 और प्रस्थान 3:11 बजे होगा। लखनऊ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का खुरहंड स्टेशन में आगमन-प्रस्थान रात्रि 22:280 बजे होगा। गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का अतर्रा रेलवे स्टेशन पर आगमन 22:42 बजे होगा। गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का बांदा रेलवे स्टेशन पर आगमन 3:43 बजे, रागौल रेलवे स्टेशन पर आगमन 4:19 बजे, भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन 4:36 होगा।