Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर भारत से जबलपुर होकर इटारसी से नागपुर और फिर दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों की दूरी, सफर का समय कम करने की कवायद तेज हो गई है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को नई ब्राडगेज लाइन जबलपुर- नैनपुर-छिंदवाड़ा से होकर नागपुर ले जाया जाना है। इसके लिए रेलवे ने नए रूट पर चलने वाली ट्रेनों से सफर का समय पर इन ट्रेनों की दूरी, सफर का समय, रेलवे ट्रैक की स्पीड, स्टेशन में ट्रेनों के रूकने की व्यवस्था पर अध्ययन शुरू कर दिया है। रेलवे को यह अध्ययन जुलाई तक पूरा करना है, ताकि अगस्त- सितंबर में आने वाले रेलवे के नए टाइम टेबल में इन ट्रेनों को नए रूट और नए समय से चलाया जा सके। वहीं दूसरी ओर इस नए रूट पर ट्रेन की संख्या को पहले चरण में सात से आठ बीच रखा जाएगा, ताकि रेलवे के सिंगल लाइन पर ट्रेनों का दबाव न बढ़े।
जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया ब्राडगेज लाइन के साथ नैनपुर-छिंदवाड़ा ब्राडगेज लाइन भी बनकर तैयार है। इस ट्रैक का विद्युतीकरण का काम भी फरवरी में पूरा हो गया है। वही 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के रीवा-इतवारी और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर अधिकृत शुभारंभ किया, जिसके साथ ही इस नए रेल रूट का भी अधिकृत शुभारंभ हो गया। अब रेलवे जबलपुर से इटारसी-बैतुल होकर नागपुर जाने वाली ट्रेनों को नए रूट पर चलाएगा, ताकि यात्रियों को इस रूट का फायदा सीधे तौर पर मिले। इसके लिए जबलपुर रेल मंडल, भोपाल रेल मंडल और नागपुर रेल मंडल, तीनों को मंथन करना है।
संघमित्रा एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, सिंकदराबाद एक्सप्रेस, तिरूपति स्पेशल ट्रेन, एर्लाकुलम सुपरफास्ट।
रेलवे ने ट्रेनों के नए टाइम टेबल पर अध्ययन शुरू कर दिया है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे समेत देशभर के सभी रेलवे जोन के आपरेटिंग विभाग के अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। जोन के आपरेटिंग विभाग के मुखियों के बीच बैठक का तौर शुरू हो गया है। इसमें सभी जोन अपनी सीमा से गुजरने वाली ट्रेनों की नए रूट, नए समय, कम दूरी और स्टेशन पर ट्रेनाें के लिए खाली प्लेटफार्म होने पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान जबलपुर-इटारसी-नागपुर रेल रूट की ट्रेनों को जबलपुर-नैनपुर ब्राडगेज से ले जाने पर भी मंथन हो रहा है।
जबलपुर- इटारसी- बैतूल- नागपुर- दक्षिण भारत, जबलपुर से नागपुर की दूरी- 544 किमी., समय- लगभग 12 घंटे अब इस पर है तैयारी, जबलपुर-नैनपुर- छिंदवाड़ा- नागपुर- दक्षिण भारत, जबलपुर से नागपुर की दूरी- 272 किमी, समय- लगभग 5 घंटे।
अभी इस रूट पर दो से तीन ट्रेन चल रही हैं। इस पर छह और ट्रेनों को चलाया जा सकता है। इससे हर दिन लंबे रूट से जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले लगभग 5 से 6 हजार यात्रियों को फायदा होगा। जबलपुर से नागपुर की दूरी भी अाधी हो जाएगी, सफर का समय भी आधा हाेगा। जबलपुर से हर दिन नागपुर इलाज के लिए लगभग एक से डेढ़ हजार लोग ट्रेन, बस और निजी वाहन से जाते हैं, जिन्हें फायदा हाेगा।
जबलपुर-नैनपुर-छिंदवाड़ा ब्राडगेज का फरवरी में ही विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ है। वहीं जबलपुर-बालाघाट-गोंदिया ब्राडगेज भी पूरा हो गया है। इसके बनने के बाद इसका फायदा जबलपुर के साथ उत्तर भारत से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को हाेगा। इस रूट पर यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर मंथन हो रहा है।
राहुल श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पमरे