जबलपुर में 10 करोड़ रुपए में बनेगा 90 फीट ऊंचा इस्कॉन मंदिर
लम्हेटाघाट रोड नर्मदा चैतन्य व्यू चौकीताल में इस्कॉन मंदिर की नींव पड़ चुकी है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 25 Jan 2018 01:34:46 AM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Jan 2018 05:44:14 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लम्हेटाघाट रोड नर्मदा चैतन्य व्यू चौकीताल में इस्कॉन मंदिर की नींव पड़ चुकी है। 2020 तक इस्कॉन मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। 90 फीट ऊंचा यह मंदिर पूरे महाकोशल में अनोखा होगा। निर्माण में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 25 जनवरी को मंदिर के अतिथि गृह का भूमिपूजन हो रहा है।
मंदिर की खासियत
4.40 एकड़ में इस्कॉन मंदिर का परिसर होगा। मंदिर में राधारमण की अष्टसखी विशाल प्रतिमा स्थापित होगी। अभी तक अष्टसखी के साथ भगवान श्री कृष्ण की कुछ ही स्थानों में ऐसी प्रतिमा है। इस्कॉन मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव सिद्वार्थ सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण 2020 तक पूरा हो जाएगा। निर्माण का डिजाइन मुंबई के इंजीनियरों ने तैयार किया है। इसमें 10 हजार वर्गफीट का लंबा हाल बनाया जा रहा है। पूरा मंदिर मार्बल से बनेगा।
गुरुकुल और गोशाला भी
मंदिर निर्माण के बाद परिसर में अतिथि गृह के अलावा गोशाला और बच्चों के पढ़ने और ठहरने के लिए के लिए गुरुकुल का निर्माण भी किया जाना है। इसके अलावा गोविंदा भोजनालय, वैदिक पाठशाला का निर्माण भी प्रस्तावित है।
आज अतिथि निवास का भूमिपूजन
इस्कॉन मंदिर परिसर में अतिथि निवास आश्रम का निर्माण किया जा रहा है। प्रबंध संमिति के डॉ.कैलाश गुप्ता और संचालक अदिति पुत्र दास ने बताया कि कार्यक्रम 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी और स्वामी महामनदास जोनल सेक्रेटरी मप्र इस्कॉन मौजूद रहेंगे।