
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गरीब रथ एक्सप्रेस में जबलपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को अब लंबी वेटिंग से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्हें अब समय पर आरक्षित सीट भी मिलेगी। जबलपुर से मुंबई के बीच चलने इस ट्रेन से थर्ड एसी के पुराने कोचों को निकालकर इनकी जगह नए कोचों को लगाया जाएगा। उम्मीद है कि जनवरी से गरीब रथ एलएचबी कोचों के साथ चलने भी लगेगी। दरअसल, अभी तक गरीब रथ में स्पेशल थर्ड एसी कोचों को लगाया जाता है, लेकिन रेलवे ने इस कोचों को बनाना बंद कर दिया। इस वजह से ट्रेन में लंबी वेटिंग होने के बाद भी इसमें अतिरिक्त कोच लगाने के लिए कोच नहीं मिलते हैं। जबलपुर रेल मंडल के पास इस तरह के गिनती के कोच हैं। बमुश्किल से रेलवे एक या दो अतिरिक्त कोच ही लगा पाता है।
जबलपुर मंडल ने की तैयारी
जबलपुर रेल मंडल ने गरीब रथ को नए और आधुनिक एलएचबी कोच मिलते ही चलाने की तैयारी कर दी है। जबलपुर आने के बाद इन कोचों को मंडल के मैकेनिकल विभाग को सौंपा गया है। एलएचबी रैक में आए सभी कोच, नए हैं, इस वजह से पहली बार इन्हें यात्रियों के साथ चलाया जाएगा। इसलिए चलाने से पहले इन्हें सुरक्षा और संरक्षा के मापदंड पर परखा जाएगा। यह जिम्मेदारी मैकेनिकल विभाग को दी है। उन्होंने एक-एक कर कोचों का मेंटेनेंस भी शुरू कर दिया है। दिसंबर तक इन कोचों को चलने लायक बनाकर जनवरी से गरीब रथ में जोड़ दिया जाएगा।
कोच ज्यादा, सीट कम
वर्तमान में गरीब रथ में लगाए गए कोचों की सीट, एलएचबी कोचों की तुलना में ज्यादा हैं। इसकी वजह साइड अपर और लोवर के बीच मिडिल सीट होना है। हालांकि नए कोचों में मिडिल सीट को हटा दिया गया है, जिससे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। इस मिडिल सीट की वजह से यात्री को सफर के दौरान दिक्कत आ रही थी। कई बार यात्रियों ने इस सीट को लेकर भी आपत्ति की थी, जिसके बाद रेलवे ने नए एलएचबी कोचों में इस सीट को नहीं लगाया। पुराने कोचों की तुलना में नए कोचों में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है।
यह किए बदलाव
- रेलवे को नए कोच पर्याप्त संख्या में दिए गए हैं, ताकि ट्रेन में वेटिंग बढ़ने पर इन्हें लगाया जा सके।
- कई बार ट्रेन की वेटिंग 400 से अधिक होने पर भी पर्याप्त अतिरिक्त कोच नहीं लगते।
- पुराने कोच की बनावट, एलएचबी कोचों की तुलना में छोटी है, इस वजह से बैठने में दिक्कत होती है
- नए कोचों में यात्री को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है, साथ ही यह सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षित हैं।
--------------------------
जबलपुर रेल मंडल को गरीब रथ के लिए नए एलएचबी कोच मिल गए हैं। हमारा प्रयास है कि जनवरी से गरीब रथ में पुराने कोचों को हटाकर नए कोच लगाकर चलाया जाएगा। -विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल