जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रमनगरा जलशोधन संयंत्र से शुक्रवार की शाम जलापूर्ति नहीं होगी। आधे शहर को जलापूर्ति करने वाले संयंत्र की एक हजार एमएम की पाइप लाइन के बाल्व को बदलने के लिए नगर निगम संयंत्र बंद रखेगा, जिसके कारण शहर की टंकिया न भर पाने के कारण शाम को नलों से पानी नहीं आएगा।
नगर निगम के अधीक्षण यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 120 एमएलडी क्षमता वाले रमनगरा जलशोधन संयंत्र की एक हजार एमएम डीआइ पाइप लाइन का बाल्व बदलने का कार्य किया जा रहा है। सुबह की जलापूर्ति के बाद ये काम किया जाएगा जिसके कारण शाम की जलापूर्ति रमनगरा संयंत्र से प्रभावित रहेगी। हालांकि नागरिकों को पीने के पानी के लिए परेशान न होना इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाएगी।
इन टंकियों से नहीं होगी जलापूर्ति-
रमनगरा संयंत्र बंद किए जाने से बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, रामेश्वरम, मदर टैरेसा, मनमोहन नगर, सर्वाेदय नगर, राईट टाउन, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली, लेमागार्डन, गोहलपुर, टिकुरी टोला, त्रिपुरी, मोतीनाला, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन की पानी की टंकी नहीं भरी जा सकेंगी।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों में न करते कोताही
जबलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रांझी मोहनियां में बनाए जा रहे आवासों का गुरूवार को अपर आयुक्त आरपी मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त ने आवासों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्माण की गुणवत्ता की जांच करते हुए सभी कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। आवासीय परियोजनाओं में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करते हुए निर्माण कार्यों में गति लाने एवं जल्द से जल्द आवासों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करने कहा। इस अवसर पर सहायक यंत्री सुनील दुबे उपस्थित रहे।