MP Board Exam 2024 : जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। पांच फरवरी से होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में इस बार छात्रों को मिलने वाले प्रवेश पत्र को सुरक्षात्मक लहजे से तैयार किया गया है। प्रवेश पत्र को सीधे ट्रेक किया जा सकेगा। शिक्षक को डेटा सीट आदि से मिलान करने जैसी लंबी प्रक्रिया से जूझना नहीं पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड को क्विक रिस्पांस कोड से युक्त किया गया है। इस बार छात्रों को जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड में इस तरह की व्यवस्था लागू की गई है। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर मंडल द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एडमिट कार्ड भी स्कूलों को उनकी लॉगिन आइडी पर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्हें स्कूल डाउनलोड कर उसमें सील लगाकर छात्रों को देगा।
इस व्यवस्था से परीक्षा में पारदिर्शता मे बढोत्तरी होगी तो वहीं डमी छात्र की उपिस्थति आदि का पता लग सकेगा। इससे मोबाइल स्कैनर से स्कैन करने के बाद परीक्षार्थी का पूरा बायोडाटा जिसमें छात्र की फोटो, उसका नाम, पिता का नाम, उम्र, पता आदि की संपूर्ण जानकारी सीधे ऑनलाइन आ जाएगी। इससे शिक्षक को वास्तविक छात्र की पहचान करने में आसानी होगी तो वहीं परीक्षा प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले जिले में भी गड़बडी का मामला सामने आया था जब एक ही केंद्र में दो छात्र परीक्षा देने पहुंच गए थे। जिले में बोर्ड परीक्षा में इस बार 45 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। 10वीं कक्षा में जिले में 26 हजार छात्र इस बार परीक्षा में बैठेंगे जबकि 12वीं कक्षा में 19 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इन सभी छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वहीं संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि छात्रों को इसे अवगत कराते हुए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएं।