Jabalpur News : अतुल शुक्ला, नई दुनिया, जबलपुर। चुनावी साल में लोगों को लुभाने मध्यप्रदेश सरकार जहां घोषणाओं पर घोषणाएं कर रही है तो दूसरी ओर रेलवे भी प्रदेश के यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने में जुटा है। अब रेलवे ने ट्रेनों के नए टाइम टेबल में छोटे स्टेशनों पर रूकने वाली ट्रेनों को स्थाई तौर पर रोकने का निर्णय लिया है। दरअसल जबलपुर मंडल ने जनप्रतिनिधियों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों की मांग लगभग 59 ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर छह माह के लिए रोकने का निर्णय लिया। यह निर्णय महज छह माह के लिए लिया गया था। छह माह बाद रेलवे यात्री संख्या और अन्य तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद इनके ठहराव पर निर्णय लेता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यह ट्रेनें स्थाई तौर पर रुकेंगी।
ट्रेनों काे रेलवे स्टेशनों पर नए ठहराव देने का निर्णय रेलवे बोर्ड लेता है। इस साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल में अगस्त से अक्टूबर के बीच लगभग 59 ट्रेनों को नए ठहराव दिए। यह निर्णय मुख्यतौर पर छोटे स्टेशन से जुड़े शहर और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगाें की मांग और सुविधा को देखते हुए लिया गया। मंडल के इतिहास में पहली बार दो माह में 50 से ज्यादा ट्रेनों काे नए ठहराव मिला। पहले इन्हें छह माह के लिए ही रोकने का निर्णय लिया गया सबसे ज्यादा सतना से आई मांग
लंबी दूरी से लेकर कमी दूरी की ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर राेकने की मांग यात्री सालों से कर रहे हैं। अकेले जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाले रेलवे स्टेशन मैहर, झुकेही, उचेहरा, मझगवां, अमदरा, जैतवार, सोहागपुर, करेली, सरईग्राम, जोबा, गजराबहरा, भेड़ाघाट, गोसलपुर, देवरी, डुंडी आदि स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशन की सीमा में आने वाले सांसद और विधायक के साथ स्थानीय सामाजिक, धार्मिक और अन्य राजनैतिक संगठनों द्वारा ट्रेनों को राेकने की मांग की थी। जबलपुर रेल मंडल ने 15 ट्रेनों के लगभग 50 स्टापेज दिए गए। इनमें सबसे ज्यादा मांग सतना से आई। सतना सांसद गणेश सिंह ने आठ ट्रेनों के स्टापेज देने की मांग की, जो पूरी हो गई। अब इन ट्रेनों को हर छह माह में स्वीकृति लेने रेलवे बोर्ड की हां का इंतजार नहीं करना होगा।
22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय दोपहर 15:30 बजे, अब दोपहर 15:15 बजे रवाना होगी। - 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय प्रातः 07:20 बजे, अब प्रातः 07:10 बजे रवाना होगी। - 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय सायं 16:40 बजे, अब समय सायं 16:30 बजे रवाना होगी। - 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय सुबह 06:55 बजे और अब परवर्तित समय प्रातः 5:50 बजे। - 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय 11:30 बजे और अब परवर्तित समय 11:40 बजे। - 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय 17:15 बजे और अब परवर्तित समय 17:30 बजे। - 20905 एकतानगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय 17:15 बजे और अब परवर्तित समय 17:30 बजे। - 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय प्रातः 05:30 बजे और अब परवर्तित समय प्रातः 05:40 बजे। - 06619 इटारसी-कटनी मेमू एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय 11:30 बजे और अब परवर्तित समय 11:35 बजे।- 11603 कोटा-बीना मेमू एक्सप्रेस ट्रेन - पूर्व समय 16:45 बजे और अब परवर्तित समय 17:20 बजे।