Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने एक बार फिर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया है। अब रेलवे चार स्टेशनों पर चार जोड़ी ट्रेनों के ठहराव को जारी रखेगा।जबलपुर मंडल के मझगवां, जैतवार, उंचेहरा एवं झुकेही स्टेशनों को फायदा होगा। ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले अगस्त तक और विस्तारित करने का निर्णय लिया है। पमरे के जबलपुर मण्डल से प्रारंभ टर्मिनेट होने वाली ये चार जोड़ी रेलगाड़ियां चित्रकूट एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस एवं जबलपुर इंटरसिटी शामिल हैं।
दरअसल इन ट्रेनों का स्टापेज 15 जनवरी को खत्म होने जा रहा था। जिसे लेकर यात्री भी संशय में थे। जबलपुर रेल मंडल ने इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने अगले छह माहों के लिए बढा दिया गया है। इन ट्रेनों के स्टापेज को समय सारिणी में भी संशोधित कर दिए जाने के कारण आरक्षण सुविधा भी उपलब्ध हो गई है जिससे अब यात्री अब आगामी तिथियों पर भी आरक्षण करा सकेंगे। ये ट्रेने मंडल के मझगवां, जैतवार, उचेहरा एवं झुकेही स्टेशनों पर आगामी 13 एवं 14 अगस्त तक रूकती रहेंगी।
चित्रकूट एक्सप्रेस- लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन का मझगवां स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 15 जनवरी तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 13 अगस्त तक कर दिया गया है।
सारनाथ एक्सप्रेस- छपरा-दुर्ग-छपरा के मध्य प्रतिदिन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का जैतवार स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 13 अगस्त तक कर दिया गया है। इंटरसिटी एक्सप्रेस- जबलपुर-रीवा-जबलपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का झुकेही स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 16 जनवरी तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दिया गया है।
मेल एक्सप्रेस- बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन का उंचेहरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 16 जनवरी तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दिया गया है।