Jabalpur News : अब एक और दो जून को जबलपुर से परवेल के बीच चलेगी गरीब रथ
Jabalpur News : अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय परवेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होगी।
Publish Date: Thu, 23 May 2024 10:20:24 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 May 2024 10:20:24 AM (IST)
HighLights
- यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने की सेवा बहाल।
- एक और दो जून को रद करने का निर्णय लिया गया था।
- रेल प्रशासन ने गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया है।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी करते हुए ट्रेनों को रद करने का सिलसिल जारी है। इस बीच जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ को एक और दो जून को रद करने का निर्णय लिया गया था, अब इस ट्रेन को फिर बहाल कर दिया है।
ट्रेन अब जबलपुर-परवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी
दरअसल रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी। हालांकि इसके गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है। अतः यह ट्रेन अब जबलपुर-पनवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी।
गरीबरथ एक्सप्रेस एक जून को जबलपुर से परवेल तक जाएगी
गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर- सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस एक जून को जबलपुर से परवेल तक जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी– जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो जून को परवेल से जबलपुर तक आएगी। यानि अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय परवेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होगी।