जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से हरिद्वार और अटारी के लिए फिर से स्पेश्ाल ट्रेन जल्द ही श्ाुरू हो सकती हैं। कोरोना की पहली लहर (मार्च 2020) में इन ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था। जबलपुर मंडल ने अब इन बंद ट्रेनों को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। वहीं इस रूट पर चल रहीं ट्रेनों में यात्रियों की संख्या और इससे होने वाली आय पर अध्ययन किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बोर्ड की मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों को श्ाुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में जबलपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों में हरिद्वार और अटारी स्पेशल को छोड़कर सभी को शुरू कर दिया गया है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह के अंत तक ये ट्रेन भी श्ाुरू हो सकती हैं। अभी जबलपुर से हरिद्वार और अटारी के लिए एक भी सीधी ट्रेन न होने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए दो से तीन ट्रेन बदलनी पड़ती हैं।
हमसफर चलते ही बढ़ी उम्मीद
कोरोनाकाल के बाद रेलवे ने अभी तक तीन मुख्य स्पेशल ट्रेनों को बंद कर रखा था। इसमें से जबलपुर-संतरागाची के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को रेलवे बुधवार से चलाने जा रहा है। यह ट्रेन संतरागाची से जबलपुर के लिए रवाना होगी और गुरुवार को जबलपुर से संतरागाची जाएगी। इस ट्रेन के चलने के बाद शेष बची दो ट्रेन जबलपुर-हरिद्वार और जबलपुर-अटारी को चलाने की संभावना बढ़ गई है।
इसलिए ये ट्रेन चलना जरूरी
जबलपुर से हरिद्वार
- जबलपुर से हरिद्वार जाने के लिए अभी यात्रियों को जबलपुर से निजामुद्दीन या जबलपुर से प्रयागराज जाना पड़ता है।
- जबलपुर से निजामुद्दीन और प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में आरक्षण मिल भी जाए तो वहां से हरिद्वार के लिए नहीं मिलता।
- कोरोनाकाल के पूर्व चलने वाली जबलपुर से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन में लंबी वेटिंग रहती थी, अभी ट्रेन न होने से यात्री परेशान हैं।
-जबलपुर से हरिद्वार जाने के लिए स्पेशल ट्रेन से लगभग 16 घंटे लगते थे। अभी यह सफर पूरा होने में 20 घंटे से अधिक समय लग रहा है।
जबलपुर से अटारी
- अभी जबलपुर से अटारी तक जाने के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं हंै।
- यात्रियों को पहले निजामुद्दीन जाना पड़ता है। यहां से दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
- इस रूट पर पहले चलने वाली अटारी स्पेशल ट्रेन में लंबी वेटिंग रहती थी।
- जबलपुर में अधिकांश पंजाबी परिवार रहते हैं। पंजाब जाने लिए वे इस ट्रेन में सफर करते थे।
इनका कहना-
- जबलपुर-अटारी और जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही बोर्ड की हरी झंडी मिलती है, हम ट्रेन का संचालन शुरू कर देंगे।
-विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल