नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर(Special Trains from Jabalpur)। जबलपुर से दौड़ने वाली स्पेशल ट्रेनों का समयावधि बढ़ा दी गई है, जिसके बाद जबलपुर से पुणे, बांद्रा और कोयंबटूर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल गई है। अभी इन ट्रेनों को दिसंबर तक दौड़ाने की ही सहमति थी।
जनवरी से इनके पहिए जाम होने जा रहे थे, लेकिन अब इन ट्रेनों को फिर एक बार चलाया जाएगा। इस बार बोर्ड की तरह से बढ़ाई गई समयावधि में तीन-तीन माह का समय नहीं रखा गया है। मतलब यह कि अब इन ट्रेनों को लगातार चलाया जाएगा।
रेलवे ने जबलपुर के अलावा भोपाल रेल मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की भी समयावधि बढ़ाई है। जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 02134 ट्रेन को तीन जनवरी से चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल चार जनवरी से चलेगी।
इस ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, दो द्वितीय श्रेणी एयर कंडीशन कोच और छह तृतीय श्रेणी एयर कंडीशन कोच लगाए गए हैं। इसके अलावा 11 स्लीपर और दो जनरल कोच लगेंगे। यह ट्रेन 24 कोच के साथ चलेगी।
जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की समयावधि बढ़ा दी गई है। जबलपुर से यह ट्रेन पांच जनवरी और पुणे से छह जनवरी को चलेगी। इस ट्रेन में दो द्वितीय श्रेणी एयर कंडीशन कोच, पांच तृतीय श्रेणी एयर कंडीशन कोच, आठ शयनयान श्रेणी और दो पार्सल कोच लगाए गए हैं।
इसके साथ ही जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल की भी समयावधि को बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल तीन जनवरी से चलेगी। वहीं ट्रेन 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल छह जनवरी से चलेगी।
इसमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, दो द्वितीय श्रेणी एयर कंडीशन कोच, छह तृतीय श्रेणी एयर कंडीशन कोच, 11 शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।