नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। अमेरिका में रहने वाले एक NRI को नगर के एक युवक ने साढ़े 82 लाख रुपये का चूना लगाया। आरोपी ने NRI को सरकारी ठेके दिलाने का झांसा दिया। उसे विश्वास में लेकर कंपनी में डायरेक्टर बन बैठा। ठेका मिलने के कूटरचित अभिलेख तैयार कर NRI के रुपये हड़प लिए। मामले में विजय नगर थाना में एफआइआर पंजीबद्ध की गई है।
बेंगलुरु निवासी अभिषेक गुप्ता NRI है। वह वर्तमान में अमेरिका में रहते है। उनकी कंपनी रिवार्ड वाइस टेक्नोलांजी प्राईवेट लिमिटेड और एन्सेम्बल कट्रोल इनएआइ के क्षेत्र में कार्य करती है। इस कंपनी में विजय नगर कंचन विहार निवासी शिवांक मिश्रा भी डायरेक्टर था। उसने NRI को अपनी सरकारी विभागों में अच्छी पैठ होना बताया। उसकी कंपनी को सरकारी विभागों से जुड़े AI आधारित सॉफ्टवेयर विकास के कार्य के ठेके आसानी दिलवाने का दावा किया। NRI उसकी बातों के झांसे में आ गया। उसके बाद शिवांक ने जनवरी से अक्टूबर, 2024 के मध्य NRI से ठेके दिलाने के एवज में अलग-अलग किस्त में 82 लाख 50 हजार रुपये लिए।
यह राशि रिवार्ड वाइस टेक्नोलांजी प्राईवेट लिमिटेड और एन्सेम्बल कट्रोल के खाते से शिवांक के निजी बैंक खाते और शिवांक की दूसरी कंपनी मिटिरिओ एडूटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खातों में भेजी गई। लाखों रुपये की राशि लेने के बाद शिवांक ठेके दिलाने को लेकर गोलमोल जवाब देने लगा। बार-बार पूछने पर उसने NRI को ठेके अनुबंध के कुछ अभिलेख इंटरनेट मीडिया पर भेज दिए जो जाली थे। इस पर NRI ने शिवांक से रुपये वापस करने को बोला। वह टालनमटोल करने लगा। तब मामले की पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस फरार शिवांक की तलाश कर रही है।