Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर से इटारसी के बीच आने वाले सालीचौका रेलवे स्टेशन के पास विद्युत लाइन टूट गई, जिससे जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहिए जाम हो गई। इसकी जानकारी लगते ही जबलपुर रेलवे स्टेशन से आपरेटिंग और ओएचई विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। शाम साढ़े छह बजे सुधार कार्य शुरू भी हो गया, लेकिन रेलवे के मुताबिक देर रात विद्युत लाइन जोड़ने का काम पूरा हो सका।
इधर इस वजह से जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली लगभग एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेनों के पहिए जाम हो गए। वहीं इटारसी से जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया। रेलवे के मुताबिक ओएचई टूटने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के इंजन में ओएचई से विद्युत लेने वाले एंगल के फंसने से ओएचई की लाइन टूटी।
रेलवे के मुताबिक मौके पर ओएचई वायर लोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय समस्याओं की वजह से दिक्कत आ रही है। रात हो जाने की वजह से घटना स्थल पर प्रकाश व्यवस्था भी की गई है। वहीं इस दौरान लगभग 10 से 20 किमी की ओएचई को बंद करके काम शुरू किया गया। इसके बाद ही जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरू हुआ। हालांकि कुछ ट्रेनों को दूसरी लाइन से भी निकालने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक जबलपुर से जाने वाली भोपाल इंटरसिटी, जनता एक्सप्रेस,श्रीधाम समेत एक दर्जन ट्रेनों प्रभावित हुई हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया सालीचौका रेलवे स्टेशन पर ओएचई तार टूटा है। जिससे अप लाइन जबलपुर से इटारसी जाने वाला ट्रैक बंद प्रभावित हुआ। पिपरिया, बोहानी और इटारसी से टॉवर वैन बुलाई।