Holi Special Trains 2024 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने यात्रियों को होली पर स्पेशल ट्रेनों की राहत दी है। इस कड़ी में उधना से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो जबलपुर होकर जाएगी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 09097/09098 उधना-बरौनी-उधना के मध्य 1-1 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर जाएगी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 09097 उधना-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 21 मार्च को उधना स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 22:30 बजे अगले दिन जबलपुर 02:20 बजे, कटनी 04:05 बजे, सतना 05:30 बजे और बरौनी स्टेशन दूसरे दिन शुक्रवार 21:00 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09098 बरौनी-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 23मार्च को बरौनी स्टेशन से रात 23:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 13:20 बजे, कटनी 15:00 बजे, जबलपुर 17:00 बजे, इटारसी 21:05 बजे आकर तीसरे दिन उधना स्टेशन 10:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे ने ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एवं भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का 1 अप्रैल से सिंगरौली स्टेशन पर संचालन का समय बदल दिया गया है। रेलवे के मुताबिक गाडी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का सिंगरौली स्टेशन पर अभी 5:00 बजे आगमन व 05:10 बजे प्रस्थान का है। इसका नया समय 4:55 बजे आगमन व 5:05 बजे प्रस्थान का रहेगा। इधर करेगी। गाडी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का सिंगरौली स्टेशन पर निर्धारित समय 06:20 बजे आगमन व 06:30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 06:15 बजे आगमन व 06:25 बजे प्रस्थान करेगी।