Jabalpur News : चुनावी नाटक नौटंकी के कमल नाथ के बयान पर विश्नोई ने कहा, कांग्रेस को जनता ने नकारा
Jabalpur News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जबलपुर प्रवास पर राजनीति शुरू
By Jitendra Richhariya
Edited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Mon, 23 Jan 2023 01:41:46 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Jan 2023 01:41:46 PM (IST)
Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जबलपुर प्रवास पर राजनीति शुरू हो गई है। पिछले दिनों कांग्रेस के कमल नाथ ने मुख्यमंत्री की नाटक नौटंकी बताया। वही बीजेपी के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने कहा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है इसलिए उन्हें हर काम नाटक और नौटंकी लगता है।विश्नोई ने पत्रकारों से चर्चा में कहा की कांग्रेस की नौटंकी को जनता ने समझा और उन्हें सत्ता से हटाया है इस वजह से उन्हें दूसरों के काम भी नाटक दिख रहे है। ये कांग्रेस की परंपरा रहा है। विश्नोई ने मुख्यमंत्री के आगमन पर महाकोशाल अंचल की तरफ से स्वागत और आभार जताया है उन्होंने कहा जबलपुर और महाकौशल की अपेक्षा को पूरा करेंगे।
ज्ञात हो कि कमलनाथ ने पिछले दिनों जबलपुर के दौरान शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर ने कहा था कि नाटक नौटंकी है उन्होंने महाकौशल अंचल की उपेक्षा का आरोप लगाया था।