Jabalpur News : एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन, एक अतिरिक्त स्लीपर कोच, देखें लिस्ट
Jabalpur News : प्रारंभिक स्टेशन से नौ दिसंबर को गंतव्य के लिए लगाया जाएगा।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Thu, 07 Dec 2023 03:20:18 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Dec 2023 03:20:18 PM (IST)
HighLights
- आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन चलाई।
- वाडी-भोपाल-वाडी के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन।
- 06.45 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
Jabalpur News : जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा भोपाल में आयोजित इज्तिमा के अवसर पर भोपाल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाडी-भोपाल-वाडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वाडी-भोपाल स्पेशल ट्रेन सात दिसंबर को वाडी जंक्शन स्टेशन से 10.10 बजे प्रस्थान कर, शाहाबाद, कलबुर्गी, सोलापुर, कुर्दुवाडी, दौंड जंक्शन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़ स्टेशन पर ठहराव लेकर, 23.10 बजे भुसावल पहुंचकर, 23.15 बजे भुसावल से प्रस्थान कर, अगले दिन 01.57 बजे खंडवा पहुंचकर, 02.00 बजे खंडवा से प्रस्थान कर, 04.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 06.45 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर स्टेशन से आठ दिसंबर को व रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन रीवा स्टेशन से नौ दिसंबर को गंतव्य के लिए लगाया जाएगा।