जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, कार्यपालक अध्यक्ष प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव व अन्य न्यायाधीशगण की मौजूदगी में आनलाइन कार्यक्रम के जरिये प्राधिकरण व डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरुकता के संबंध में इंफार्मेशन डिस्प्ले बोर्ड का गुरुवार, 23 सितंबर को शाम पांच बजे विमोचन किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व पोस्टल विभाग के समन्वय से विधिक सेवाओं संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाया जाना है, जिसके लिए विधिक सेवाओं से संबंधित योजनाओं के डिस्प्ले बोर्ड समस्त पोस्ट आफिस में मुद्रित करवाये जाकर पोस्ट आफिस में लगवाये जाने हैं। इनमें लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम पाक्सो, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम-1987 की धारा-12 के अधीन विधिक सहायता व सलाह के पात्र व्यक्तियों का विवरण, पुलिस थानों में आपके अधिकार व एक गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकार, मध्य प्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसके अतिरिक्त पोस्ट आफिस के माध्यम से विधिक सेवा प्रदान करने का उद्देश्य जनसामान्य को वृहद रूप से दूरस्थ क्षेत्र पर प्राप्त हो यह भी मंशा है।
ये रहेंगे शामिल : कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्य प्रदेश जितेंद्र गुप्ता, सदस्य सचिव मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण धरमिंदर सिंह राठौड़, उप सचिव अरविंद श्रीवास्तव, पोस्ट मास्टर जनरल जबलपुर क्षेत्र वीसी राय, पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर क्षेत्र ब्रजेश कुमार व निदेशक डाक सेवाएं भोपाल डा.एस शिवराम मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त आरपीएस चौहान प्रवर अधीक्षक डाकघर, आशीष श्रीवास्तव सहायक निदेशक जबलपुर परिक्षेत्र भी आनलाइन जुड़ेंगे। इसी तारतम्य में प्रधान डाकघर, जबलपुर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष सिंह ठाकुर व वरिष्ठ पोस्ट मास्टर जनरल जबलपुर डीसी गुप्ता कार्यक्रम संपादित करेंगे।