Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से इंदौर जाने और आने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। रेलवे ने जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन ओवरनाइट एक्सप्रेस को रद कर दिया है। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत बरलई से मांगलियागांव के मध्य ब्लाक के कारण रद कर दी है।
रेलवे के मुताबिक 26 एवं 27 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस और 27 एवं 28 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इस दौरान लगभग दो हजार से ज्यादा यात्रियों का सफर रद हो गया है। उन्हें अब इंदौर जाने और आने के लिए उन्हें बिलासपुर से इंदौर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस के भरोसे रहना होगा।
रेलवे यात्रियों को राहत देते हुए भीलवा, जयपुर के पास आयोजित होने वाले राधा स्वामी सत्संग मेले में कई ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। इस दौरान जबलपुर से अजमेर जाने वाली श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 21 से 25 दिसंबर तक एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। रेलवे ने गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को 21 और 22 दिसंबर को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को 22 और 23 दिसंबर को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव दिया है।