RDVV in Jabalpur : एमएसडब्ल्यू द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा आवेदन के लिए खुला लिंक, छात्रों को सात दिन की होगी मोहलत
11 जुलाई से आनलाइन आवेदन के लिए लिंक खोली जा रही है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Mon, 11 Jul 2022 01:16:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Jul 2022 01:16:17 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा एमएसडब्ल्यू द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरने के लिए लिंक खोला है। अगले सात दिन तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 11 जुलाई से आनलाइन आवेदन के लिए लिंक खोली जा रही है।
परीक्षा आवेदन नियमित भूतपूर्व, एटीकेटी मई-जून-2022 के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 11 जुलाई से 17 जुलाई तक कर सकेंगे। जबकि 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई तक होगी। प्रशासन ने तय किया है एक से अधिक विषय में एटीकेटी होने पर संपूर्ण परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। महाविद्यालय, विभाग अपने यहां प्रत्येक प्रवेशित छात्रों के परीक्षा संचालन शुल्क 200 रुपये एवं अग्रेषण शुल्क 50 रुपये कुल 250 रुपये रूपये महाविद्यालय स्तर पर जमा करवायेगा तथा परीक्षा संचालन शुल्क 120 रुपये विश्वविद्यालय में जमा करायेंगे।
छात्रों को आनलाइन आवेदन की कापी तथा पूर्व परीक्षा की अंकसूची महाविद्यालय में जमा करनी होगी। महाविद्यालय समस्त आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्रों को अपने स्तर पर स्वीकृत कर सूची एवं मूल प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ विश्वविद्यालय में 22 जुलाई तक जमा करनी होगी। अंतिम तिथि के बाद 100 रुपये विलंब शुल्क देय होगा ।
ये शुल्क तय-
एमएस डब्ल्यू द्वितीय सेमेस्टर- नियिमत छात्रों के लिए शुल्क 2230 रुपये, एटीकेटी एक विषय के लिए 1580 रुपये, भूतपूर्व छात्रों के लिए 2460 रुपये
एमएसडब्ल्यू चतर्थ सेमेस्टर- उपाधि शुल्क सहित शुल्क 2880 रुपये, एटीकेटी एक विषय 1580 रुपये, भूतपूर्व छात्रों के लिए 2460 रुपये निर्धारित