जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए छठ पर्व के बाद अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05193/05194 छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से गुजरेगी। इस गाड़ी की पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों की समय सारणी इस प्रकार है-
गाड़ी संख्या 05193 छपरा से पनवेल स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर को छपरा स्टेशन से 15:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 02:15 बजे, कटनी 03:33 बजे, जबलपुर 04:50 बजे, इटारसी 08:45 बजे और 21:00 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी मे गाड़ी संख्या 05194 पनवेल से छपरा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर को पनवेल स्टेशन से रात्रि 22:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 11:25 बजे, जबलपुर 16:10 बजे, कटनी 17:40 बजे, सतना 19:00 बजे और तीसरे दिन 08:50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 द्वितीय सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है की यात्रा के दौरान कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।