Jabalpur News : जबलपुर, नई प्रतिनिधि : वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर किए जा रहे निर्माण कार्यों के चलते रेल प्रशासन ने अनेक यात्री गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया है। इसके तहत जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली तीन यात्री गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से चलने वाले महाकोशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तथा सिंगरौली से कटनी होकर दमोह सागर मार्ग से निजामुद्दीन जाने वाली साप्ताहिक सिंगरौली एक्सप्रेस को 11 सितंबर से 29 सितंबर की अवधि के बीच रेल प्रशासन द्वारा निरस्त किया गया है।
जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12189 तथा जबलपुर से इटारसी, भोपाल मार्ग से भोपाल निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस नंबर 1219 2 को कल सोमवार 11 सितंबर से 28 सितंबर तक की अवधि में निरस्त किया गया है। वापसी मे भी उक्त दोनों ट्रेन 12 सितंबर से 29 सितंबर की अवधि मे तक निरस्त रहेंगी।
जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नंबर 12121 एवं 12122 भी 13 से 27 सितंबर के अवधि में दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। इसी तरह मंडल मे सिंगरौली से चलकर ब्योहारी, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से निजामुद्दीन जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन नंबर 22167 तथा वापसी की उक्त ट्रेन नंबर 22168 का भी 17 एवं 24 सितंबर को परिचालन निरस्त किया गया है।