Jabalpur News : इंटरनेट मीडिया पर घूम रहा जबलपुर-रायपुर वंदे भारत चलाने का आदेश, रेलवे ने किया इंकार
Jabalpur News : ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से ओरिजनेट होगी तथा सूरत से उधना स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 06 Apr 2024 09:39:03 AM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Apr 2024 09:39:03 AM (IST)
HighLights
- इस आदेश में ट्रेन का शेड्यूल तक बताया गया है।
- रेलवे अधिकारी बोला- ऐसा कोई आदेश जारी नहीं।
- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को किया गया शार्ट टर्मिनेट।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सीधी ट्रेन चलाई जा रही है। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इसको लेकर इस संबंध में एक रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई आदेश और ट्रेन का शेड्यूल रेलवे की ओर से जारी नहीं किया गया है। इधर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे इस आदेश में ट्रेन का शेड्यूल तक बताया गया है, जिसमें यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गाेंदिया, राजनांदगाँव, दुर्ग होते हुए दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुँचेगी। इसके बाद रायपुर से उसी दिन दाेपहर 3.15 बजे रवाना होकर रात 9.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट
पश्चिम रेल के सूरत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19045 व 19046 सूरत-छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। पमरे मुख्यालय के अनुसार 7 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन सूरत से चलकर छपरा तक जाने वाली गाड़ी संख्या 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से ओरिजनेट होगी तथा सूरत से उधना स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।