जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दीपावली के लिए महज तीन दिन का समय बचा है। इन दिनों अपनों से मिलने के लिए घर पहुंचने वालों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ गई है। हालात यह है कि न सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों में, बल्कि कम दूरी की ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। हालांकि, राहत देने के लिए रेलवे ने जबलपुर समेत भोपाल और कोटा रेल मंडल की सीमा में कई स्पेशल ट्रेन दौड़ाई हैं, लेकिन कम दूरी की ट्रेनों को न चलाकर इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को बरकरार रखा है। इधर, भीड़ बढ़ते ही रेलवे ने ट्रेनों में जांच शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए मिल रहे हैं, जिनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।
स्पेशल ट्रेन से अतिरिक्त कोच तक राहत
रेलवे ने इस दिनों ट्रेनों में भीड़ से राहत देने के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं, वहीं स्पेशल ट्रेन भी चलाई। इनमें जबलपुर से एलटीटी गरीब रथ में अतिरिक्त कोच लगाया गया है, वहीं रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाया गया। इसके अलावा बीना-कटनी मुड़वारा के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन आज से फिर चलेगी, जिससे कम दूरी के यात्री को राहत दी जाएगी। दीपावली में जबलपुर से दानापुर, रानीकमलापति से दानापुर और रानीकमलापति से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।
कई ट्रेनें 21 तक रद
त्यौहार सीजन के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ ही रेलवे ने पटरियों की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है। इस वजह से ट्रेन 06635 सतना-मानिकपुर मेमू ट्रेन को 21 अक्टूबर तक रद किया वहीं ट्रेन 06636 मानिकपुर-सतना मेमू, ट्रेन 06637 सतना-मानिकपुर मेमू, ट्रेन 06638 मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन, ट्रेन 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, ट्रेन 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को भी 21 अक्टूबर तक रद किया गया है।
यह कदम उठाया
1. रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी है। इसमें आरक्षण और जनरल दोनों काउटर हैं
2. स्टेशन और प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों के लिए पानी और बैठने की व्यवस्था सुधारी है
3. प्लेटफार्म पर कैमरों से हर यात्री पर नजर रखी जा रही है, आरपीएफ-जीआरपी ने सुरक्षा बढ़ाई
4. वेटिंग रूम में बैठने वाले यात्रियों से पूछताछ की रही है उन्हें लगेज की सुरक्षा करने कहा गया है
5. ट्रेनों की जानकारी देने के लिए बोर्ड और टीवी स्क्रीन की संख्या बढ़ाई गई है।
- ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है। इसके लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं । स्टेशन और प्लेटफार्म पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए टिकट जांच की जा रही है। बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है।-विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल