नईदुनिया, जबलपुर (Indian Railway)। रेलवे ने इस त्योहार सीजन में नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं बढ़ाए हैं, लेकिन स्पेशल ट्रेनें जरूर चला दी है। इन ट्रेनों से रेलवे, यात्रियों को कंफर्म टिकट देने का दावा कर रहा है, पर हकीकत यह है कि इन ट्रेनों में सफर करने से यात्री परहेज कर रहे हैं।
स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेन के किराए की तुलना में 15 फीसदी से ज्यादा अतिरिक्त किराया देना पड़ता है। इतना ही नहीं यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से ना तो रवाना होती हैं और न ही समय पर गंतत्व तक पहुंच पा रही हैं। यही वजह है कि रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों से यात्री परहेज कर रहे हैं।
रेलवे ने जबलपुर से होकर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें एक ट्रेन अहमदाबाद से बरौनी के बीच चलेगी, जो जबलपुर होकर जाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन उधना से बरौनी के बीच चलेगी। इन दोनों ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेन की तुलना में 15 फीसदी से ज्यादा किराया देना होगा।
रेलवे ने इस सीजन में ट्रेन 09413-14 अहमदाबाद-बरौनी के मध्य आठ अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जो 12 नंवबर तक चलेगी। इस ट्रेन के छह-छह ट्रिप चलेंगे, जो जबलपुर के अलावा के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन से होकर जाएगी। ट्रेन 09413 अहमदाबाद से बरौनी स्पेशल हर मंगलवार को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 4:35 बजे पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन बुधवार को सुबह 6:05 बजे इटारसी और सुबह 9:39 जबलपुर पहुंचेगी।
तीसरे दिन गुरुवार को 4 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 09414 बरौनी से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को बरौनी स्टेशन से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान कर जबलपुर रात दो बजे पहुंचेगी। इसमें 22 कोच लगाए जा रहे हैं, जिसमें दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, आठ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , आठ शयनयान श्रेणी और दो सामान्य श्रेणी के अलावा एक एसएलआरडी और एक जनरेटर कार लगेगी।
ट्रेन 09067-68 उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से चलाई जाएगी। ट्रेन 09067 हर गुरुवार को उधना स्टेशन से सुबह 5:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 09068 बरौनी से उधना स्पेशल 11 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जो हर शुक्रवार को बरौनी स्टेशन से रात11:45 बजे पर रवाना होेगी। ट्रेन में 22 कोच लगाए जा रहे हैं, जिसमें दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, आठ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , आठ शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी, एक एसएलआर और एक जनरेटर कोच लगाया गया है।