जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चेन्नई से होते हुए काशी जा रही ट्रेन 22535 जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-5 पर पहुंची। ट्रेन से जैसे ही यात्री प्लेटफार्म पर उतरे, उनका जबलपुर रेल मंडल के कामर्शियल विभाग और भाजपा नेताओं व समर्थकों ने स्वागत किया। हर यात्री को पीला साफा पहनाकर, माथे पर तिलक लगाया और फिर फूल देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म पर उतरे और फिर इस स्वागत को देख भावविभोर हो गए।
कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, विधायक अशोक रोहाणी, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के साथ एडीआरएम दीपक गुप्ता, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, डीसीएम सुनील श्रीवास्तव, एसीएम देवेश सोनी समेत स्टेशन प्रबंधन के सभी सदस्यों ने यात्रियों के स्वागत करते हुए उनके साथ नृत्य भी किया। इधर स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों से शानदार बैंड की प्रस्तुति दी। इस धुन को जिसने भी सुना, वह नृत्य में झूमने लगा।
काशी तमिल संगमम की मिसाल स्वरूप जबलपुर आई के जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन में सफ़र कर रहे तमिल भाषीय यात्रियों का उत्तर-मध्य भारत की परंपरा से स्वागत पर यात्री भाव विभोर हो गए। एर्नाकुलम से चेन्नई होकर जबलपुर आई इस ट्रेन में समागम से जुड़े 216 यात्री थे, जिसमें 40 युवा महिला यात्री सहित बड़ी संख्या में आइआइटी चेन्नाई, एसआरएम कालेजों के छात्र एवं छात्राएं भी शामिल थे। इन दिनों वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक महीने भर चलने वाला 'काशी तमिल संगमम' कार्यक्रम आयोजित समारोह में जबलपुर से होकर जा रही थी। यात्रा के कोआर्डिनेटर गोपीनाथन ने बताया कि स्टेशन पर हुए हमारे स्वागत से मैं भावविभोर हो गया हूं। इस दौरान शंकरी राधा कृष्न्नााणन, कन्नाा पड़वम, वीणा रानी ने बताया कि महिलाओं लेकर सभी ने उनका जोश भर देने वाला स्वागत किया, जिसे हम नहीं भूल सकते। वहीं काशी-तमिल संगमम की दूसरी ट्रेन का 21 नवम्बर को दोपहर 15 .30 बजे जबलपुर स्टेशन पर आगमन होगा।