Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। इन दिनों दक्षिण भारत में हो रही वर्षा के कारण दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल में काजीपेट और हसनपर्ती रोड के मध्य ट्रैक पर जल भराव हो गया है। इस कारण कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त किया तो कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। जिसके चलते पमरे से गुजरने वाली दो रेलगाड़ियों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया है। ये ट्रेनें पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी।
रेलवे ने सिकंदराबाद - दानापुर तथा रामेश्वरम - बनारस एक्सप्रेस दोनों जबलपुर नहीं आएंगी। 27 जुलाई को सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर उसेवकाजीपेट -विजयवाड़ा- दुव्वाड़ा- विजयनगरम-सम्बलपुर-बंडामुंडा-बरकाकाना-गया होते हुए जाएंगी। यह ट्रेन आज इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। इसे विजयवाड़ा से बनारस के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 22535 रामेश्वरम की बजाय मंडपम से 27 जुलाई को रवाना हुई है। रामेश्वरम - बनारस एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग काजीपेट- विजयवाड़ा- दुव्वाडा- विजयनगरम-टिटलागढ़-सम्बलपुर-झारसुगड़ा-हटिया-मुरी-बरकाकाना- सासाराम जाएगी। यह पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। अतः विजयवाड़ा से बनारस के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें।