Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। रेलवे इन दिनों ट्रेनों का नया स्टॉपेज देने के साथ उनके रवाना होने का समय भी बदल रहा है। जबलपुर रेल मंडल में इसकी शुरुआत जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी से हो गई है। कल 22 अगस्त यानी मंगलवार को जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी शाम 4:25 पर रवाना होगी। पहले या ट्रेन जबलपुर से दोपहर 3:15 पर रवाना होती थी।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन प्रारंंभिक स्टेशन जबलपुर से पूर्व समय 15:15 बजे की बजाय संशोधित समय 16:25 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं इस ट्रेन के सिंगरौली पहुंचने का पूर्व समय रात 10:50 बजे की बजाय अब रात्रि 11:40 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान समय 16:25 बजे, देवरी 16:42 बजे, सिहोरा रोड 17:00 बजे, कटनी साउथ 17:40 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 18:15 बजे, खन्ना बंजारी 18:57 बजे, महरोई 19:13 बजे, विजयसोता 19:33 बजे, ब्यौहारी 20:05 बजे, जोबा 20:40 बजे, मड़वासग्राम 20:51 बजे, निवास रोड 21:08 बजे, सरईग्राम 21:40 बजे, गजरा बहरा 21:55 बजे, बरगवां 22:38 बजे और 23:40 बजे सिंगरौली पहुंचेगी।