नईदुनिया, जबलपुर(Jabalpur News)। ट्रेनों में भीड़ और लंबी वेटिंग से बचने के लिए यात्री चार माह पूर्व ही अपना आरक्षण कराते हैं, लेकिन रेलवे के नए नियम में अब उन्हें 60 दिन पहले ही ट्रेन में आरक्षण कराने की सुविधा मिलेगी।
दरअसल रेलवे ने आरक्षण के नियम में बदलाव करते हुए इसकी समयावधि को 120 से घटाकर 60 दिन कर दिया है। एक नवंबर से 60 दिन पहले ही ट्रेनों में आरक्षण होगा।
ऐसे में यात्रियों के पास 120 दिन पहले आरक्षण कराने के लिए सिर्फ 18 से 31 अक्टूबर यानि 14 दिन का ही शेष समय बचा है। ऐसे में आज से आरक्षण केंद्रों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। वे इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आरक्षण केंद्र पहुंचेगी।
यह सुविधा आनलाइन भी है, पर अधिकांश यात्री, आइआरसीटीसी की सेवा शुल्क से बचने के लिए काउंटर की टिकट को ही ज्यादा महत्व देते हैं।
रेलवे के आरक्षण का समय कम होने से यात्रियों के साथ रेलवे को भी नुकसान होगा। अभी तक यात्री ट्रेन का आरक्षण खुलने के चार माह तक ट्रेन में आरक्षण ले सकते हैं।
रेलवे के पास चार माह पूर्व ही यात्रियों की टिकट का पैसा पहुंच जाता है, जो करोड़ों में होता है। इस राशि पर रेलवे को अच्छा ब्याज भी मिलता है, लेकिन अब समयावधि 60 दिन होने से अब सिर्फ 60 दिन पूर्व ही आरक्षण का पैसा रेलवे के पास होगा।
18 से 31 अक्टूबर के बीच ही फरवरी माह तक आरक्षण लिया जा सकेगा। एक नवंबर से दिसंबर तक का ही आरक्षण मिलेगा। ऐसे में यात्रियों के पास भी अब ट्रेन के सफर की योजना बनाने के लिए सीमित समय होगा।
कई ट्रेन और विदेशी यात्रियों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। रेलवे ने कई ट्रेनों में आरक्षण का समय अलग रखा है।