जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। डिजिटल इंडिया विजन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे कैश लैस भुगतान पर जोर दे रहा है। इसके लिए रेलवे अपने सभी टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड लगाएगा । जनरल या आरक्षित टिकट लेने के लिए यह व्यवस्था एक अप्रैल से जबलपुर रेल मंडल समेत देशभर के सभी 68 रेल मंडलों में आरंभ होगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों को मार्च अंत तैयारी करने की निर्देश दिए हैं। रेलवे ने यात्रियों को क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा वैकल्पिक तौर पर दी है।
वर्तमान में रेलवे के टिकट काउंटर पर कैश और कार्ड से भुगतान की सुविधा है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल के टिकट काउंटरों पर इस सुविधा को आरंभ कराने कमर्शियल विभाग तैयारी कर रहा है। विभाग ने सभी आरक्षण केंद्र प्रभारी को इस संदर्भ में तैयारी और इसमें आने वाली समस्याओं की समीक्षा कर 31 मार्च से पहले इस सुविधा को शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे के जनरल टिकट काउंटर में हर दिन लंबी कतार लगना आम बात है। कई बार यात्री के पास फुटकर पैसे नहीं होते और टिकट काउंटर पर तैनात कर्मचारी के ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें भी सामने आती रहती हैं। ट्रेन छूट जाने के डर से यात्री इसका विरोध भी नहीं करता। यही हालात आरक्षण केंद्र में होता है। जबलपुर रेल मंडल में ही 30 से ज्यादा आरक्षण केंद्र हैं तो वहीं जनरल के काउंटर की संख्या भी इससे ज्यादा है। यहां पर 24 घंटे में करोड़ों का कैश आता है, जिसे एकत्र करने, गिनने और फिर उसे बैंक तक पहुंचाने में ही कई कर्मचारी लगते हैं।
विश्वरंजन सीनियर डीसीएम जबलपुर रेल मंडल ने बताया कि एक अप्रैल से रेलवे के सभी टिकट काउंटर पर यात्रियों को क्यू कोड के जरिए भुगतान की सुविधा देगा। जबलपुर रेल मंडल ने भी इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। अभी तक काउंटर पर नकद और कार्ड से भुगतान की ही सुविधा है।