
Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। रानीदुर्गावती एवं राजा संग्राम सिंह की धरोहर गोंडकालीन संग्राम सागर को जनता के लिए समर्पित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह बात सांसद राकेश सिंह ने संग्राम सागर के सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण के अवसर पर कही। इस दौरान उन्होंने कैफेटेरिया को भी लोकार्पित किया।

सांसद राकेश सिंह ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली है कि मां नर्मदा की कृपा हम पर है और उनके तट पर हमने जन्म लिया है। हम दूसरे शहरों की तुलना में अपने को जल सम्पन्न मानते हैं। बावजूद इसके यह सच्चाई है कि जल का स्तर लगातार घट रहा है। उपयोग बढ़ रहा है। उस तुलना में हम जल का संरक्षण नहीं कर पा रहे थे। केवल पानी का खर्च कम करना ही उपाय नहीं है, बल्कि वर्षा के जल को रोककर उसे जमीन के अंदर पहुंचाने का कार्य भी आवश्यक है। हमारे पूर्वज दूरदृष्टा थे जिन्होंने ऐसी जलसंरचनाओं को बनाया जिससे जल का स्तर कम न हो सके। उन्होंने कहा जबलपुर के 52 ताल-तलैयों में से एक संग्राम सागर तालाब चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे होने के कारण अत्यंत रमणीक स्थल है। संग्राम सागर तालाब पांच सौ वर्ष से ज्यादा प्राचीन है। यह हम सबकी धरोहर है, ऐसी धरोहरें कम होती हैं जिन्हें हम सहज कर रख सकते हैं।

संग्राम सागर के प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में लोकार्पित होने के बाद वहां उपस्थित जनसमुदाय ने बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलित कर जल संरक्षण का संकल्प लिया।

सांसद ने कहा कि संग्राम सागर को पर्यटन के मेगा सर्किट में शामिल कराया था ताकि इसे आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। इसके बाद तालाब के विकास की कार्ययोजना तैयार कर विकास कार्य प्रारंभ हुआ। केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक करोड़ 22 लाख की राशि के साथ ही सांसद निधि से 30 लाख की राशि इसके विकास कार्य मे लगाई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जल संरक्षण के लिए चिंतित रहते हैं। हम सभी को उनकी ही तरह इस बारे में चिंता करनी होगी, ताकि अपने अपने क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में योगदान कर सकें।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना सहयोग दिया और न सिर्फ मेरे ट्वीट को री-ट्वीट किया बल्कि पीएमओ से उसकी प्रेस रिलीज भी जारी कराई। आल इंडिया रेडियो ने उसे पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री के सहयोग के लिए हम आभारी है।
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आगामी 15 मई से 15 जून तक गतिमान भारत का कार्यक्रम प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया है। इसमें अलग अलग तरह के कार्य होने हैं। उन्होंने इस आयोजन में सभी से सहयोग कर जल के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में हाथ बटाने की अपील की।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी सहित आशीष दुबे, अखिलेश जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, सदानंद गोडबोले, डा. स्वाति गोडबोले, रिकुंज विज, कमलेश अग्रवाल, एसके मुद्दीन, अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, अश्वनी परांजपे, पंकज दुबे, रजनीश यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।