जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पेट्रोल और डीजल के दाम बुधवार को फिर बढ़ गए। सोलह दिनों में चौदहवीं बार यह बढ़ोत्तरी देखी गई। पेट्रोल के दाम 87 पैसे तो डीजल के 82 पैसे बढ़ गए। इस तरह से शहर में पेट्रोल 118 रुपये 13 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया। जबकि एक लीटर डीजल का रेट 101 रुपये 17 पैसे हो गया है।
सोलह दिनों में चौदहवीं बढ़ोत्तरी के बाद जबलपुर में पेट्रोल 10 रुपये 92 पैसे और डीजल 10 रुपये 29 पैसे बढ़ चुका है। डीजल के दाम सौ के पार पहुंचने के साथ ही दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के दाम थ्री-डिज़िट में पहुंच चुके हैं। तेल कंपनियां अपना अरबों का घाटा पूरा करने के बहाने डीजल-पेट्रोल के दाम रोजाना दाल थोड़ा-थोड़ा बढ़ा रही हैं। कभी-कभार की बढ़ोत्तरियों को छोड़ दें तो तेल कंपनियां 80 का पहाड़ा पढ़ती दिखाई दे रही हैं।
दो हफ्ते में ही पेट्रोल के दाम करीब ग्यारह और डीजल के सवा दस रुपये से बढ़ चुके हैं। इन इजाफों से तेल कम्पनियां पंद्रह दिनों में ही अरबों रुपये का मुनाफा कमा चुकी हैं। आम आदमी राहत के लिए सरकार और पेट्रोलियम कम्पनियों का मुंह ताक रहा है।
अन्य वस्तुएं भी महंगी : डीजल के दाम में लगातार इजाफे की वजह से अन्य उत्पादों की कीमत पर भी असर पड़ने लगा है। राशन, अनाज और सब्जियां- सभी चीजों के दाम आसमान पर हैं। खाद्य तेल 165 रुपये के पार बना हुआ है। राहर दाल भी 100 के पार है। पांच किलो आटा का जो पैकेट 125 में आसानी से मिल जाता था वो भी अब 145 के ऊपर पहुंच चुका है। ट्रांसपोर्टरों का मत है कि डीजल के दामों में लगातार इजाफा से माल-भाड़ा बढ़ाना पड़ेगा। डीजल के दाम 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसका प्रतिकूल असर बाजार के दूसरे उत्पादों पर भी दिखाई दे रहा है। मध्यम वर्ग की आय में तो इजाफा नहीं हुआ है, जबकि उसका खर्च 30प्रतिशत तक बढ़ चुका है।
पेट्रोल कल पेट्रोल आज डीजल कल डीजल-आज
117.26 118.13 100.35 101.17
सोलह दिनों में 14 इजाफे
पेट्रोल बढ़ा - 10.92 रुपये
डीजल बढ़ा - 10.29 रुपये