जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पेट्रोल और डीजल के दाम एक दिन के ठहराव के बाद फिर उछल गए। आज पेट्रोल के दाम 87 पैसे तो डीजल के 83 पैसे बढ़ गए। आज पेट्रोल 109 रुपये 83 पैसे पर पहुंच गया। जबकि एक लीटर डीजल के रेट 93 रुपये 35 पैसे रहे। इस तीसरे झटके के बाद जबलपुर में पेट्रोल ढाई रुपये से ज्यादा तो डीजल करीब ढाई रुपये उछल चुका है।
बीते करीब साढ़े चार महीने के दौरान पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए थे। उस दौरान भी जो दाम रहे वो मध्यम और गरीब वर्ग के लिए बहुत ज्यादा रहे। अंतरराष्ट्रीय जगत में क्रूड-आयल के दाम समय-समय पर नरम पड़ते रहे हैं, लिहाजा लोगों को उम्मीद होती रही है कि देश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कंपनियां कम करेंगी। इसके विपरीत पेट्रोलियम कंपनियों पर 137 दिनों के ठहराव का मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता रहा। मौजूदा दौर में रेट बढ़ना शुरू हो चुके हैं। तीन दिनों की बढ़त में ही ढाई रुपये से ज्यादा उछल चुके डीजल-पेट्रोल के दाम आने वाले एक पखवाड़े में ही कहर ढा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि उछाल इसी तरह बनी रही तो अगला वित्तीय वर्ष शुरू होने तक पेट्रोल के दाम 115 तो डीजल के 98 रुपये तक पहुंच सकते हैं।
आम आदमी परेशान : पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से आम उपभोक्ता केवल इसलिए परेशान नहीं है कि उसे अधिक दरों पर पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ेगा, बल्कि उसकी चिंता यह भी है कि डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी को ढाल बनाकर अन्य वस्तुओं के उत्पादक भी अपने उत्पाद महंगे कर सकते हैं। इस कुहासे के बीच महंगाई कहां जाकर थमेगी कुछ नहीं कहा जा सकता। खाद्य तेल वैसे भी 170 रुपये को पार कर चुका है। गेहूं 2200 रुपये प्रति क्विंटल हो चुका है, ऐसे में आम आदमी की महंगाई को लेकर चिंता वाजिब है।
पेट्रोल पहले अब डीजल पहले अब
108.96 109.83 92.53 93.35