Love Jihad In Jabalpur : मुस्लिम युवक से निकाह के बाद हिंदू युवती का पिता बोला- कन्यादान सोचा था पिंड दान करना पड़ा
Love Jihad In Jabalpur : युवती के परिवार वालों ने शोक संदेश छपवाया, बेटी काे मृत मान लिया, मृत्युभोज का भी आयोजन।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sun, 11 Jun 2023 10:40:57 AM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Jun 2023 02:10:44 PM (IST)

Love Jihad In Jabalpur : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। विगत कुछ दिनों पहले हिंदू युवती का मुस्लिम युवक से निकाह का मामला प्रकाश में आया था। हिंदू युवती के परिवार वालों ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी के कोर्ट मैरिज करने के पूर्व नोटिस प्राप्त नहीं हुआ था। बेटी के इस तरह जीवन के फैसले से नाराज परिवार वालों ने आक्रोश जताया। युवती के पिता ने बताया कि वह घर में सबसे छोटी थी। हमने सोचा था धूमधाम से उसकी शादी करेंगे, कन्यादान करेंगे, लेकिन पिंडदान करना पड़ा। आज से मेरी बेटी मर गई। लव जिहाद ने एक और जिंदगी ले ली।
मां बोली - वो हमारे लिए मर गई
पिंडदान के दौरान युवती की मां ने कहा कि उसने हमारे पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिलाई है। हमने उसे समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी। उसने यह भी झूठ बोला की उसकी शादी हमने कराई है। उसके पापा सदमें में हैं। अब वो हमारे लिए मर चुकी है। इसलिए हम सभी ने मिलकर उसका पिंडदान कर दिया।
शोक संदेश भी छपवाया, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल
युवती के परिवार वालों ने बताया कि अपनी बेटी काे मृत मान लिया है। इसलिए उसका पिंडदान और मृत्युभोज का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शोक संदेश भी छपवाया गया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हाे रहा है। परिवार वालों ने इस कार्ड में बेटी को कुपुत्री बताया है और नरकगामी आत्मा की शांति के लिए पिंडदान आयोजित किया है। जानकारी है कि युवती के निकाह के बाद से ही उसके पिता का स्वास्थ खराब हो गया है।