जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पितृ पक्ष में अपने पितरों को तारने के लिए हर साल जबलपुर से हजारों लोग गया जाते हैं। इस बार भी यही हाल है, लेकिन इस बार यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा नहीं मिली है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
जबलपुर से गया जाने के लिए पांच यात्री ट्रेनें चलती हैं, लेकिन नियमित तौर पर सिर्फ एक ट्रेन ही है, जो मुंबई से चलकर जबलपुर होकर हावड़ा जाती और आती है। वहीं शेष चार ट्रेनें वीकली हैं, जो सप्ताह में एक ही दिन चलती हैं। शहर के यात्रियों को जबलपुर से गया जाने-आने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन इस पर इलाहाबाद जोन से सहमति नहीं मिली। जिससे स्पेशल ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को हरी झंड़ी नहीं मिली।
पिछले साल कोरोना, इस बार जोन का रोना: पश्चिम मध्य रेलवे जोन हर साल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए जबलपुर और भोपाल से गया तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाता था, लेकिन पिछले साल कोरोना की वजह से यह ट्रेन नहीं चली तो इस बार इलाहाबाद रेल जोन से रेल ट्रैफिक के बढ़ते दबाव का हवाला देकर इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी। जबलपुर मंडल ने स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव तैयार कर पमरे जोन के माध्यम से रेलवे बोर्ड भेजा। नियम के मुताबिक ट्रेन जिस रूट से गुजरती है, उस रूट की सीमा में आने वाले रेलवे जोन की स्वीकृति मांगी जाती है, लेकिन इलाहाबाद रेलवे जोन (एनसीआर) इसकी स्वीकृति नहीं दी।
क्या था प्रस्ताव: जबलपुर रेल मंडल ने 20 सितंबर से सात अक्टूबर तक जबलपुर से सिहोरा, कटनी, सतना होते हुए छिवकी से गया तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव एक माह पूर्व ही तैयार कर लिया। इस प्रस्ताव को जोन ने बोर्ड के पास भेजा। इसके साथ भोपाल से गया तक भी स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बनाया गया था, लेकिन इन प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली, जिसके बाद हम यात्रियों को ट्रेन से गया जाने के लिए लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।
जबलपुर से गया जाने वाली ट्रेन और हालात
1. मुंबई-हावड़ा 02322 नियमित
2. गया वीकली 02390 बुधवार
3. समर स्पेशल 03180 बुधवार
4. रांची स्पेशल 08610 शनिवार
5. देशभूमि स्पेशल 01045 शनिवार
वेटिंग
1. मुंबई-हावड़ा 02322 में वेटिंग स्लीपर 71, थर्ड एसी 23, सेकेंड एसी 7 और फस्ट एसी 1 है।
(गुरुवार को जबलपुर से गया के बीच सिर्फ एक ही ट्रेन हैं, उसमें भी सीट खाली नहीं है)
-------------------
जबलपुर से गया तक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन एनसीआर ने ज्यादा रेल ट्रैफिक होने की वजह से अपनी स्वीकृति नहीं दी है। वर्तमान में जबलपुर से होकर एक नियमित ट्रेन और सप्ताह में कुल पांच ट्रेनें चलती हैं।
राहुल जयपुरिया, जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे