जबलपुर से मुंबई जाना है तो एक माह बाद का बनाएं प्लान, सभी ट्रेन फुल
मुंबई जाने के लिए ट्रेनों में आसानी से सीट नहीं मिल रही। हर ट्रेन फुल है और किसी में भी वेटिंग क्लीयर नहीं हो रही।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Fri, 04 Dec 2020 12:37:09 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Dec 2020 12:37:09 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जानकारी होना जरूरी है कि जबलपुर से मुंबई जाने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल इसे एक माह तक के लिए टाल दें। जबलपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में त्योहार के बाद भी सीट मिलना मुश्किल है। जबलपुर-मुंबई के बीच चलने वाली सीधी ट्रेन गरीब रथ के हालात तो और खराब हैं। स्थिति यह है कि आने वाले 30 दिनों के दौरान भी इस ट्रेन में आरक्षित सीट मिलना मुश्किल है। शनिवार को जबलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) जाने वाली गरीब रथ ट्रेन 02187 में 350 से ज्यादा की वेटिंग है।
मुंबई के लिए 8 ट्रेन, सीट एक में भी नहीं:
जबलपुर से मुंबई जाने के लिए वर्तमान में पवन एक्सप्रेस ट्रेन 01062, जनता एक्सप्रेस ट्रेन 03201, मुंबई सीएसटी स्पेशल ट्रेन 04153, पटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन 02142, छापरा स्पेशल ट्रेन 01060, गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 01056, महानगरी ट्रेन 01094 और गरीब रथ चल रही है। गरीब रथ को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी ट्रेन बिहार से आती हैं, जिसमें एसी तो दूर स्लीपर ट्रेन में भी सीट नहीं मिल रही है। वहीं कोरोनाकाल में अब जनरल सीट भी आरक्षित हो रही हैं, जिससे परेशानी और बढ़ गई है।
20 से 30 वेटिंग भी क्लीयर नहीं:
गरीब रथ की वेटिंग ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। त्योहार में इस ट्रेन में 500 से 600 वेटिंग तक रहती है। अभी शनिवार को मुंबई जाने वाली गरीब रथ में 350 से ज्यादा वेटिंग है। हालात यह है कि ऑपरेटिंग विभाग 20 से 30 वेटिंग भी क्लीयर नहीं कर रहा। अतिरिक्त कोच लगाने से वह परहेज करता है। जानकारों के मुताबिक गरीब रथ के अतिरिक्त कोच नहीं होने से यह परेशानी ज्यादा होती है।