नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर के कुख्यात अब्दुल रज्जाक पहलवान गैंग पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ओमती थाना पुलिस ने पेंच टाइगर रिजर्व के पास ओलिव रिसॉर्ट में दबिश देकर गैंग के चार फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। गिरफ्तार आरोपितों में रज्जाक का पुत्र सरफराज, भाई महमूद, भतीजा अजहर, और गुर्गा मोहम्मद सज्जाद शामिल हैं।
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो एक बड़ा खुलासा हुआ - सरफराज अपने फरार भाई सरताज से मिलने दुबई गया था, जहां दोनों ने कुछ दिन साथ बिताए। सरताज के विदेशी ठिकानों को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
जांच में सामने आया कि ओमती क्षेत्र के एक चश्मा दुकान संचालक की बेटी की शादी रज्जाक पहलवान के भतीजे से तय थी। शादी की पार्टी सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित एक रिसॉर्ट में रखी गई थी। इस पार्टी में पहलवान गैंग के कई फरार सदस्य शामिल हुए थे। पार्टी को जंगल के बीच गुप्त रूप से आयोजित किया गया था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। लेकिन जबलपुर पुलिस को इसकी भनक लग गई और SP संपत उपाध्याय के निर्देश पर छापेमारी की गई।
कुछ गुर्गे पार्टी के बाद चले गए थे, लेकिन सरफराज, महमूद, अजहर और सज्जाद रिसॉर्ट में ही रुक गए। यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। पुलिस टीम ने इन्हें मौके पर ही दबोच लिया। रज्जाक का भाई अब्बास और उसका बेटा भी पार्टी में मौजूद थे, लेकिन वे पहले ही भाग निकले।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सरताज ने जब शहर में आपराधिक घटनाओं के बाद दबाव महसूस किया, तो वह विदेश भाग गया। दुबई में सरफराज उससे मिलने गया और कुछ दिन वहीं रहा। सरफराज खुद भी फरार था और दुबई से लौटने के बाद बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों में छिपकर रह रहा था। वह लक्जरी कारों में घूमता और बड़ी चालाकी से लोकेशन बदलता रहा।
पुलिस को शक है कि रज्जाक गैंग को देश-विदेश में पैसे, गाड़ियाँ, ठिकाने और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थीं। अब पुलिस उन लोगों की शिनाख्त करने में जुट गई है जो गैंग को शरण दे रहे थे या सहयोग कर रहे थे।