Jabalpur Tourism : टूरिज्म को बढ़ाने के लिए तलाशी संभावनाएं, पढ़ें पूरी खबर
Jabalpur Tourism : गुजरात टूरिज्म का रोड शो टूरिस्ट को प्रमोट करने के लिए रखा, जिससे जबलपुर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 10:15:59 AM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Jan 2024 10:15:59 AM (IST)
HighLights
- गुजरात टूरिज्म का रोड शो का आयोजन।
- नए डेस्टिनेशन के प्रमोशन के लिए रखा गया।
- जबलपुर के सभी ट्रैवल एजेंट ने भाग लिया ।
Jabalpur Tourism : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जबलपुर द्वारा गुजरात टूरिज्म को बढ़ाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रभारी आदित्य जैन ने कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी।
गुजरात टूरिज्म का रोड शो का आयोजन
उन्होंने बताया कि टूरिज्म को बढ़ाने के लिए गुजरात टूरिज्म का रोड शो का आयोजन किया गया। गुजरात टूरिज्म की ओर से अजीत कुमार शर्मा ने गुजरात टूरिज्म का प्रजेंटेशन दिया। इसमें अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश टूरिज्म के रीजनल मैनेजर के एल पटेल मौजूद रहे। इस दौरान जबलपुर के सभी ट्रैवल एजेंट ने भाग लिया ।
नए डेस्टिनेशन के प्रमोशन के लिए रखा गया
गुजरात टूरिज्म का रोड शो टूरिस्ट को प्रमोट करने के लिए और नए डेस्टिनेशन के प्रमोशन के लिए रखा गया। इससे जबलपुर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन द्वारा आगे भी इस प्रकार के बड़े आयोजन किए जाएंगे, जिसमें देश-विदेश की बड़ी कंपनियां भाग लेंगी। इससे टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा।कार्यक्रम में आभार अकलंक जैन ने व्यक्त किया।