Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे कार्यों की अवधि 6 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इस वजह से गाड़ी संख्या 11273-74 इटारसी-प्रयागराज एक्सप्रेस छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन 6 जनवरी तक नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट-ऑरिजनेट होगी।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से चलकर प्रयागराज छिवकी तक जाने वाली एक्सप्रेस 5 जनवरी 2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर समय सुबह 09.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी तक जाने वाली एक्सप्रेस 6 जनवरी तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर समय रात्रि 21.00 बजे प्रस्थान करेगी।
आल प्रोविंस पब्लिक संगठन के संस्थापक अधिवक्ता यश सोनी ने अयोध्या को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने की मांग की है। इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र भेजा गया था। अब नए सिरे से मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है। उन्हें भेजे गए पत्र में मध्य प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के तीर्थ दर्शन करने हेतु शासकीय सहायता प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया गया था। उम्मीद जताई गई है कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर मांग पूरी की जाएगी।