जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण के बीच स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रायवेट परीक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने अंतिम मौका दिया है। विद्यार्थी किन्हीं कारण से परीक्षा नहीं दे पाए वो एक बार फिर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 21 सितंबर से परीक्षा प्रारंभ होगी। आनलाइन ही प्रशासन प्रश्न पत्र अपलोड करेगा। जिनके जवाब लिखकर विद्यार्थियों को नजदीक के संग्रहण केंद्र में जमा करना होगा।
ये है कार्यक्रम: स्नातक प्रायवेट के बीए,बीकाम प्रथम,द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर में एमएम,एमएससी और एमकाम मुख्य,पूरक और भूतपूर्व विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
ऐसा परीक्षा कार्यक्रम: बीकाम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष- 21 सितंबर को प्रश्न पत्र अपलोड किया जाएगा। 25 सितंबर तक अग्रेषण केंद्रों में जवाब लिखकर विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका जमा करनी होगी। 27 सितंबर तक अग्रेषण केंद्र से कापियां यूनिवर्सिटी पहुंचानी होगी।
- प्रायवेट बीए प्रथम, द्धितीय और तृतीय वर्ष के लिए 21 सितंबर को प्रश्न पत्र अपलोड किया जाएगा। 25 सितंबर तक अग्रेषण केंद्रों में जवाब लिखकर विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका जमा करनी होगी। 27 सितंबर तक अग्रेषण केंद्र से कापियां यूनिवर्सिटी पहुंचानी होगी।
—प्रायवेट स्नातकोत्तर उत्तराद्ध एमए, एमकाम और एमएससी के लिए 22 सितंबर को आनलाइन पेपर अपलोड किए जाएंगे। 27 सितंबर तक कापियां विद्यार्थियों को अग्रेषण केंद्र में जमा करनी होगी। 29 सितंबर को अग्रेषण केंद्र से कापियां यूनिवर्सिटी भेजनी होगी।
यहां मिलेगा प्रश्नपत्र: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की अधिकारिक बेवसाइट http://www.rdunijbpin.org/ से प्रश्न पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ये रखे सावधानी: कापियां अग्रेषण केंद्र में जमा करते वक्त विद्यार्थी पावती अवश्य प्राप्त करे। कापी में अनुक्रमांक सहीं ढंग से लिखे। ऐसे विद्यार्थी जो कोरोना संक्रमण अथवा अन्य वजह से संग्रहण केंद्र में कापियां जमा नहीं कर पा रहे हैं वो डाक के माध्यम से भी कापियां निर्धारित अवधि में भेज सकते हैं।