जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दमोहनाका चेरीताल स्थित गोपाल आर्केड के प्रथम तल पर बनी एक दुकान में देह व्यापार हो रहा था। अग्रवाल एसोसिएट्स एंड इंटरप्राइजेज की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। हरीश अग्रवाल इस दुकान का संचालक है। मंगलवार को पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो टीम ने वहां छापा मारा और एक ग्राहक और दो युवतियों को पकड़ा गया। आरोपितों पर देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि हरीश ने दुकान को किराए पर लिया था। जिस वक्त पुलिस ने वहां छापा मारा, उस वक्त तेंदूखेड़ा दमोह निवासी वीरेन्द्र जैन और 24 वर्षीय एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वहीं हरीश व एक अन्य 25 वर्षीय युवती के साथ बाहर बैठा था। पुलिस को देखकर हरीश अग्रवाल फरार हो गया। पुलिस टीम ने दुकान के भीतर जांच की, तो देखा कि किराए की दुकान के भीतर हरीश ने एक कमरा बना रखा था, जिसमें पलंग रखा हुआ था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीजें भी जब्त की हैं। जांच के दौरान वीरेंद्र ने बताया कि वह गल्ला बेचने के बाद वहां पहुंचा था।
पांच हजार का फरार इनामी गिरफ्तार
जबलपुर। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति हड़प लेने वाले फरार आरोपित को ओमती पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। नया मोहल्ला निवासी अरशद खान की रिपोर्ट पर नया मोहल्ला निवासी निसार खान समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड़यंत्र, धमकी देने समेत आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से निसार खान फरार था, जिस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पति और ससुराल वाले करते थे प्रताड़ितजबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि।निकाह के बाद एक महिला को उसके पति, सास और ननद द्वारा कम दहेज मिलने का ताना दिया जाने लगा। तीन माह पूर्व मारपीट कर उसे घर से भगा दिया गया। तब पीड़िता महिला थाने पहुंची, जहां मंगलवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि बड़ी ओमती निवासी फरहीन खान का निकाह नवम्बर 2019 में महजर से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति समेत सास आशिया बेगम और ननद रूकिया बेगम द्वारा उसे कम दहेज मिलने का ताना दिया जाने लगा। उससे अक्सर मारपीट की जाती। तीन माह पूर्व तीनों ने उससे मारपीट कर घर से भगा दिया, तब से वह मायके में रह रही है।