Jabalpur News :नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनाें की संख्या बढ़ा दी है। रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जो जबलपुर होकर चलेंगी। रेलवे ने ट्रेन 01425 स्पेशल चलाई है, जो 25 एवं 29 अप्रैल को चलेगी। यह ट्रेन रात्रि 19:55 बजे पुणे से प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12:05 बजे होते हुए जबलपुर दोपहर 3:35 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन कटनी 16:55 बजे, सतना 18:20 बजे और तीसरे दिन प्रातः 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इधर ट्रेन 01426 स्पेशल ट्रेन 27 एवं 30 अप्रैल को सुबह 06:30 बजे दानापुर से प्रस्थान कर सतना 17:30 बजे, कटनी 18:55 बजे आएगी । यह ट्रेन जबलपुर रात 9:30 बजे पहुंचकर अगले दिन इटारसी मध्य रात्रि 01:40 बजे और शाम को 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन में दो 2 एसी, 16 स्लीपर क्लास, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन लगे हैं।
एलटीटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 को- रेलवे ने ट्रेन 01081 स्पेशल चलाई है, जो 25 एवं 29 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे एलटीटी से प्रस्थान कर इटारसी रात्रि 20:55 बजे पहुँचकर अगले दिन जबलपुर 03:40 बजे, सतना 06:45 बजे और अगले दिन सायं 19:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन 01082 स्पेशल ट्रेन 26 एवं 30 अप्रैल 2024 को रात्रि 22:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 09:20 बजे, जबलपुर 12:05 बजे, इटारसी 15:40 बजे और तीसरे दिन प्रातः 04:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इसमें 20 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 14 स्लीपर क्लास, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।