Pune-Danapur Special Train: जबलपुर, कटनी और सतना में रुकेगी पुणे-दानापुर स्पेशल
इन दिनों ट्रेनों में सबसे ज्यादा सीट को लेकर मुंबई और पुणे से यूपी—बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिक्कसत आ रही है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 18 Apr 2021 08:53:22 AM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Apr 2021 08:53:22 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इन दिनों ट्रेनों में सबसे ज्यादा सीट को लेकर मुंबई और पुणे से यूपी—बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिक्कसत आ रही है। जबलपुर रेल मंडल से ही महाराष्ट्र से यूपी—बिहार के रेल मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य लाइन जबलपुर मंडल से होकर ही गुजरती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को इसी रूट से चलाने का निर्णय लिया है। पुणे से दानापुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन 01455/01456 पुणे-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर चलेगी।
— पुणे से जाने वाली— ट्रेन 01455 पुणे से दानापुर के बीच चलेगी । यह ट्रेन 17 अप्रैल को पुणे से रवाना होगी। पुणे स्टेशन से 06:10 बजे प्रस्थान कर भुसावल 15:35 बजे, इटारसी 20:15 बजे , जबलपुर 23:45 बजे अगले दिन कटनी 01:15 बजे एवं सतना 02:45 बजे , प्रयागराज छिवकी 05:45 बजे और अगले दिन 12:10 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
— दानापुुर से जाने वाली— ट्रेन संख्या 01456 दानापुर से 18 अप्रैल को रवाना होगा। यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से दोपहर 13:45 बजे प्रस्थान कर, प्रयागराज छिवकी 20.45 बजे अगले दिन, सतना 00:10 बजे, कटनी 01:30 बजे, जबलपुर 03:15 बजे , इटारसी 07:45 बजे एवं भुसावल 14:05 बजे पहुँचकर दूसरे दिन 23:10 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।
कोच— शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल- 20 कोच रहेंगे।
रूट— यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना*, प्रयागराज छिवकी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी।